सरकार कर रही है अम्बेडकर की परिकल्पना को साकार
मानवता की रक्षा करेगी सच्ची शिक्षा
गति शक्ति योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने किया लागू
सरकार की हरेक योजना का गरीबों से जुड़ाव
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा और मौजूदा सरकार की सोच लगभग एक जैसी है। सरकार लगातार उसी दिशा में आगे बढ़ रही है, जैसा डॉ भीमराव अंबेडकर की परिकल्पना थी। सांसद आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के उपलक्ष में जींद रोड स्थित राजपूत धर्मशाला में जिला प्रशासन के सहयोग से एससीबीसी कल्याण विभाग की राज्य स्तरीय मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य सुखबीर चंदेलिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही परिवार, समाज व देश का विकास किया जा सकता है, ऐसा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मानना था। सरकार देश के हर बच्चे को शिक्षित करने के संकल्प को लेकर काम कर रही है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथन का जिक्र करते हुए सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा एक आंदोलन है। अगर शिक्षा उपर्युक्त लक्ष्यों को पूरा नहीं करती तो वह निरर्थक है। डॉ. आंबेडकर के स्पष्ट विचार थे कि जो शिक्षा आदमी को योग्य न बनाए, समानता और नैतिकता न सिखाए, वह सच्ची शिक्षा नहीं है। सच्ची शिक्षा तो समाज में मानवता की रक्षा करती है। आजीविका का सहारा बनती है और आदमी को ज्ञान और समानता का पाठ पढाती है। सच्ची शिक्षा समाज में जीवन का सृजन करती है।सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने एक देश-एक संविधान-एक झंडा की परिकल्पना के साथ एक देश-एक राशन कार्ड को भी मान्यता दिलाने का काम किया है। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया है। परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बात को स्वीकारा है कि भाजपा की नीति वाली सरकार ही गरीब आदमी का कल्याण कर सकती है। सरकार की प्रत्येक योजना का हर एक पहलू गरीबों से जुड़ता है।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना अंबेडकर के सपने के अनुरूप :- मनीष कुमार ग्रोवर
गरीब की मदद करना सरकार ने माना नैतिक दायित्व- धारा 370 हटने से कश्मीर के विकास का मार्ग हुआ प्रशस्तहरियाणा के पूर्व मंत्री एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने गरीबों की मदद करना संवैधानिक व नैतिक दायित्व माना है ताकि पात्र परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठा कर मुख्यधारा में शामिल किया जा सकें। ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन पर चलते हुए गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं।ग्रोवर ने कहा कि अंत्योदय मेलों के माध्यम से उन की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से ऊपर लाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अंतोदय से जुड़ी अनेक विभागीय योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया गया है। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय के उपरांत कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है, वहां आतंकवाद दम तोड़ रहा है। भारत सरकार के निर्णय व कार्यप्रणाली की तारीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी की है। विश्व स्तर पर भारत की बेहतरीन छवि उबर के सामने आई है। इसका परिणाम यह है कि रूस यूक्रेन युद्ध में भारत को मदरस्ता करने के लिए कहा गया है।मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन मानवता को समर्पित था। उन्होंने वंचित समाज के हाशिए पर गए वर्गो के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए संघर्ष किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने राष्ट्र को पूर्ण प्रतिबद्धता, सकारात्मक सोच, विवेकपूर्ण योजना, इष्टतम प्रयास, सामंजस्यपूर्ण पहल और अथक दृढ़ संकल्प के साथ संचालित करने की परिकल्पना दी थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं।नगर निगम मेयर मनमोहन गोयल तथा पूर्व मेयर रेनू डाबला व सूरजमल किलोई ने भी डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
मेयर मनमोहन गोयल, बवानी खेड़ा के विधायक बिसम्बर बाल्मीकि, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, एससीबीसी कल्याण विभाग की राज्य स्तरीय मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य सुखबीर चंदेलिया, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र खटर, पूर्व मेयर रेनू डाबला, पार्षद सुरेश किराड़, आजाद अत्री, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ऊषा शर्मा, राजरानी शर्मा, सुनीता सेन, रेखा जैन, विकास रोहिल्ला, राजू रावत, सुरेश सैनी, राजीव भंकर, रमेश शर्मा, राजेश, विपिन गोयल, धर्मेंद्र सैनी, रामधारी, सुरेंद्र, महेंद्र प्रधान, लोक कलाकार सुभाष बोहर व राकेश भराणियां के अलावा अधिकारियों में एसडीएम राकेश कुमार सैनी व जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
अम्बेडकर चौपाल में ग्रोवर ने काटा केक
अम्बेडकर जयंती पर स्थानीय डॉ. बीआर अम्बेडकर चौपाल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने केक कांटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, पूर्व मेयर रेनू डाबला, रेडक्रॉस के सचिव देवेंद्र चहल, सुरेश सैनी, बिट्टू डीघल, अनिल कुमार, सन्नी बादल, सोनू सोहल, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, उमेश कुमार, दीपेंद्र, गोल्डी, सुभाष, दलबीर बामणिया, सुनील कुमार, विनय कुमार, सतीश प्रजापति, प्रवीण कुमार, देशराज, मोनी, प्रीतम व समस्त डेरी मोहल्ला वासी मौजूद थे।