न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। रंगकर्मी विश्वदीपक त्रिखा ने कहा कि आदि मंच के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। अंबाला के पहले और सबसे पुराने थियेटर ग्रुप आदि मंच ने नाट्य पर्व के नाम से एक ऐसी शृंखला शुरू की जिसमें आदि मंच अपने आसपास के शहरों में होने वाले बेहतरीन नाटकों का आयोजन अंबाला में करवाएगा । इस शृंखला के अन्तर्गत पहला नाटक ‘गधे की बारात’ सप्तक रंग मंडल , रोहतक द्वारा सनातन धर्म सीनियर सेकंडेरी स्कूल, अंबाला छावनी में मंचित किया गया। हास्य से भरपूर इस नाटक का दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
श्री हरिभाई बड़गाँवकर द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन विश्व दीपक त्रिखा ने किया, इस नाटक द्वारा अमीर और गरीब के बीच के अंतर को व्यंग्य रूप में बखूबी प्रस्तुत किया गया । नाटक में अभिनय किया विश्व दीपक त्रिखा, महक कथूरिया, विकास रोहिल्ला, डा. सुरिंदर कुमार, सुजाता रोहिल्ला, सुभाष नगाड़ा और अविनाश सैनी ने ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया प्रधान जगदीश शर्मा, उप-प्रधान आमोद जोशी, कमलेश शर्मा, महासचिव संजीव भाटिया, उप-सचिव मोनिका गौड़, वित्तीय सचिव मनीष विग, आयोजन सचिव अशोक चड्ढा, समन्वयक राजेश वर्मा, मीडिया प्रभारी रूपक धीमान ने। आदि मंच परिवार ने ये जानकारी भी दी कि आने वाले समय में वो नाट्य क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित करने जा रहा है ।