मैं लोगों के ज्यादा से ज्यादा काम और सेवा करू, यह मेरे जीवन का मिशन’ : गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और कार्रवाई के निर्देश दिए
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान फरियादी महिला एडवोकेट ने कार्रवाई होने पर गृह मंत्री अनिल विज का आभार जताया तो गृह मंत्री बोले कि ‘मैं लोगों के ज्यादा से ज्यादा काम और सेवा करू, यहीं मेरे जीवन का मिशन है’। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भेजी गई शिकायतों का तुरंत निपटान किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, महेशनगर मंडल प्रधान अजय पराशर, ग्रामीण मंडल प्रधान किरणपाल चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इन मामलों में अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए
बेगो माजरा से आए राज कुमार ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष शिकायत देते हुए कहा कि उसके प्लाट पर कुछ समय पूर्व कुछ लोगों ने कब्जा किया है। इस मामले में उसने कार्रवाई की मांग की। गृह मंत्री ने अम्बाला एसपी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। नसीरपुर निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि उसके साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, इस मामले में उसने केस दर्ज कराने की मांग की। गृह मंत्री ने मामले में एसपी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। अम्बाला छावनी निवासी चेतना ने गृह मंत्री को बताया कि उसने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था, मगर आरोपी दहेज के सामान की रिकवरी करने नहीं दे रहा है, इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अम्बाला शहर निवासी अमित ने धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई की मांग की जिसपर गृह मंत्री ने मामले में जांच करने के निर्देश दिए। शहर आईटीआई से आए भूपिंद्र सिंह ने गृह मंत्री को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि कुछ महिलाओं द्वारा उसके खिलाफ झूठी शिकायतें दी गई है जिसपर गृह मंत्री ने मामले की जांच एएसएस को मार्क की। इसी तरह वशिष्ठ नगर निवासी व्यक्ति ने अपनी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने की मांग की। इसके अलावा अन्य कई मामले जनसुनवाई के दौरान सामने आए जिनपर गृह मंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।