Thursday, November 21, 2024
Home haryana कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन को महाभारत थीम पर विकसित करने के लिए खर्च होगा 9 करोड़ का बजट

कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन को महाभारत थीम पर विकसित करने के लिए खर्च होगा 9 करोड़ का बजट

by Newz Dex
0 comment

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारत सरकार ने कुरुक्षेत्र को दी इस प्रोजैक्ट की सौगात

रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर दीवारों पर भी नजर आएंगे महाभारत के दृश्य

विकास कार्यों और छोटे-बड़े प्रोजैक्ट को समयावधि में पूरा करे अधिकारी

सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ मिले समाज के अंतिम व्यक्ति को

सांसद नायब सिंह सैनी ने दिशा की बैठक में गैर हाजिर रहने पर एक नप अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश

सांसद नायब सिंह सैनी ने ली दिशा की बैठक

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भारत सरकार के रेल मंत्रालय कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन को महाभारत थीम पर विकसित करने के एक बड़े प्रोजैक्ट की सौगात दी है। इस प्रोजैक्ट पर 9 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इस प्रोजैक्ट को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार का भी पूरा सहयोग रहेगा। इस प्रोजैक्ट से कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन एक पर्यटन स्थल के रुप में भी नजर आएगा। अहम पहलू यह है कि रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक आजादी के अमृत महोत्सव और महाभारत थीम के दृश्यों को भी देखा जा सकेगा। इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने के आदेश भी दिए गए है। सांसद नायब सिंह सैनी शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर कुंडू ने दिशा की बैठक के एमपी लैड, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौशल्या योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मनरेगा, पीएम ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, पीएम आवास योजना, नेशनल अर्बन लाईविलीहुड मिशन, पीएम ग्रामीण सडक़ योजना, एनएसएपी जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया, राष्टï्रीय राजमार्ग, अमरुत योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्टï्रीय स्वस्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, मिड डे मील, राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, पीएम उज्जवला योजना, ई-राष्टï्रीय कृषि बाजार, पीएम केके कल्याण योजना, अक्षय उर्जा, पीएम रोजगार कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। सासंद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम आर्दश योजना के लिए आर्दश टीम का गठम किया जाए ताकि गांव को आर्दश बनाया जा सके। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों कको गंभीरता के साथ काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में 19 गांवों को इस योजना के तहत विकसित किया जाना है। अभी गांव डोला माजरा, तकहांगढ़, नारायणगढ़, मंगौली जाटान, रूडकी तथा शहजादपुर में प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत काम शुरु दिया गया है। इन सभी गांवों में 20-20 लाख रुपए की राशि विभिनेन विकास कार्यो पर खर्च की जाएगी। इन गांवों में सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी योग्य प्रार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी योग्य पार्थियों को दिया जाए। इस योजना में सबसे पहले आवेदन  करने वाले व्यकित को पहले लाभ दिया जाए। इस योजना के तहत 578 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य तय किया गया है। 

इस जिला के सभी शहरी क्षेत्रों को पालिथीन मुक्चत किया जाए और नगर निकाय के अधिकारी पालिथीन व प्लास्टिक रखने व प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत पांच सडक़ों का निर्माण किया गया है और 4 नई सडक़ों का निर्माण भी जल्द शुरु किया जाएगा। इस जिला को डार्क जोन में शामिल किया गया है इसलिए सभी को पानी बचाने के लिए आगे आना होगा। सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 12 वर्ष से उपर आयुवर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ-साथ सभी अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की परियोजनाओं और विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

सांसद ने लाडवा के एक नप अधिकारी के बिना बताए बैठक में गैर हाजिर रहने पर उपायुक्त को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए है। विधायक सुभाष सुधा व लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस मीटिंग का संचालन जिला परिषद के सीईओ सतबीर सिंह कुंडू ने किया। इस मौके पर उपायुक्त मुकुल कुमार, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम कपिल शर्मा, डीएमसी ममता शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सांसद नायब सिंह सैनी ने एमपी लैड के तहत विकास कार्यों के लिए जारी की 7 करोड़ 34 लाख की राशिसांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि एमपी लैड के तहत 31 मार्च 2022 तक 7 करोड़ 34 लाख 97 हजार रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए जारी कर दी है। इस राशि में से 5 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि के विकास कार्यों को शुरु करने की अनुमति भी प्रदान कर दी है। इस राशि में से 303 करोड़ 65 लाख रुपए खर्च किए जा चुके है। सांसद ने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए 159 विकास कार्यों को करने के आदेश जारी किए। इनमें से 102 विकास कार्यों को अनुमति प्रदान कर दी गई है और 57 विकास कार्यों को पूरा कर लिया गया है तथा 18 विकास कार्य प्रगति पर है।

सांसद ने कहा कि जब भी किसी प्रोजैक्ट के लिए घोषणा की जाती है तो संबंधित अधिकारी उस प्रोजैक्ट के हिसाब से अनुमानित लागत की पूरी जानकारी दे ताकि उस प्रोजैक्ट के लिए पूरी राशि जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचायती विभाग के अधिकारी निर्माण कार्य की कैटेगरी भी निर्धारित करे ताकि प्रोजैक्ट को पूरा करने की राशि जारी की जा सके। इसके साथ ही नगर निकायों की सीमा में नए विकास कार्यों के लिए नए टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकताओं को भी जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

दीनदयाल उपाध्याय कौशल्या योजना की विस्तृत रिपोर्ट तलब करने के दिए आदेशसांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत 4 एजेंसियां निर्धारित मापदंडों के अनुसार अभी तक खरा नहीं उतर पाई है। इन एजेंसियों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार के अवसर मुहैया करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अगर एजेंसियों की रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो सरकार की तरफ से करीब 15 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। सांसद ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एजेंसी के संचालकों को आदेश दिए है कि सभी जिलों में युवाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण की रिपोर्ट शीघ्र अति शीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करे और किस-किस विषय पर राशि खर्च की गई है और कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है तथा कितने युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए गए है। इन एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार करीब 200 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा चुके है और 300 के करीब युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दे चुके है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 8 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि ग्रामीण क्षेत्र पर की जा चुकी है खर्चसांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वच्छ भारत व स्वच्छ हरियाणा मिशन को पूरा करने के उदेश्य से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सरकार और विश्व बैंक की तरफ से राशि जारी की जा चुकी है। इसमें से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 4 करोड़ 40 लाख और विश्व बैंक की तरफ से 4 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि प्रशासन को उपलब्ध करवा दी गई है। इस राशि में से 4 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। सांसद ने अधिकारियों को आदेश दिए कि इस राशि से ग्रामीण क्षेत्र में ठोस कचरा प्रंबधन प्रोजैक्ट्र, प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन प्रोजैक्ट, आंगनबाड़ी शौचालय, प्रचार-प्रसार की गतिविधियों पर फोकस रखा जाए।

10 सालों से विकास की राह देख रही आंगनबाड़ी के निर्माण कार्य को किया जाए पूरालाडवा विधायक मेवा सिंह ने दिशा की बैठक में लाडवा हल्के के गांव में आंगनबाड़ी के निमार्ण कार्य को पूरा करवाने के लिए कहा। उन्होंने हाउस में कहा कि 10 सालों से इस आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। इसके अलावा नगर पालिका के क्षेत्र में नाजायज कब्जों को भी हटवाने का काम किया जाए और सीजन के दौरान मंडियों के शौचालयों की सफाई की जाए, गांव मेहरा में सायं 5 बजे बिजली चालू करने के कारण किसानों की 25 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। सांसद ने इन तमाम मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए और मार्किट कमेटी के अधिकारी शौचालयों की सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही गांव मेहरा में समय से पहले बिजली चालु करने की रिपोर्ट संबंधित एक्सईन उपायुक्त को सौंपना सुनिश्चित करेंगे।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00