विधायक ने नगर पालिका के अधिकारियों को दिए समय रहते फील्ड में जाकर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश
सरस्वती नदी के दोनों किनारों को पक्का करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों से करे बातचीत
ड्रेनों और सरस्वती चैनल की सफाई व्यवस्था को जांचे अधिकारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मानसून के सीजन में बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध करने के लिए नगर परिषद के अधिकारी अभी से ही पूरा खाका तैयार कर ले। इस योजना के अनुसार नालों, नालियों, डैनों व सरस्वती चैनल की सफाई व्यवस्था का आंकलन करे, जहां कहीं भी निर्माण कार्यों की जरुरत है, उन जगहों की सूची तैयार करले और समय रहते प्रबंध पूरे कर ले। अगर अधिकारी समय रहते पानी निकासी के प्रबंध पूरे कर लेंगे तो सीजन के दौरान बरसाती पानी की समस्या से लोग बच जाएंगे। विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में दिशा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पिछले कई वर्षो से बरसाती पानी की निकासी ना होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और दिन-रात खड़े होकर उन्होंने स्वयं पानी की निकासी करवाने का प्रयास किया और पैनोरमा, बिरला मंदिर, झांसा रोड़ जैसे कई इलाकों में मौके पर ही पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डलवानी पड़ी।
इस दौरान बिरला मंदिर के आसपास के दुकानदारों को खासा नुकसान भी हुआ। उन्होंने कहा कि इन तमाम पहलुओं को जहन में रखते हुए नगर परिषद के अधिकारी समय रहते पानी निकासी के प्रबंधों को पूरा करवाने का प्रयास करे। इसके लिए नप अधिकारी फील्ड में जाकर काम करे और जहां-जहां भी नाले-नालियां रुके हुए है, उन नालों को खुलवाने तथा निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी योजना तैयार करे ताकि इस योजना के अनुसार समय रहते काम किया जा सके। विधायक ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी सबसे पहले सरस्वती चैनल का निरीक्षण करेंगे और इस चैनल की सफाई करवाने के साथ-साथ सरस्वती नदी के किनारों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने और दोनों तरफ पक्का करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करे। इसके अलावा शहर के चारों तरफ जितने भी नहर और डे्रन है, उनके किनारों को पक्का करने, साफ -सफाई करने की रूपरेखा भी तैयार करे। नगर परिषद के अधिकारी और संबंधित विभाग अगर समय रहते तैयारियां पूर कर लेंगे तो शहर के लोगों को बरसाती पानी के कारण होने वाली समस्या से बचाया जा सकेगा।