आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने के दिए आदेश
सांसद ने प्रशासन को दिए 75 तालाबों को चिन्हित करने के निर्देश
मनरेगा के तहत तालाबों का किया जाएगा सौंदर्यकरण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के विषय को जहन में रखकर कुरुक्षेत्र के 75 गांवों में तालाबों को या फिर नई जगह को खोदकर अमृत सरोवर के रुप में विकसित किया जाएगा। इस जिले में 75 तालाबों और गांवों की सूची तैयार करने के लिए प्रशासन को आदेश दिए गए है। इन सभी तालाबों को मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर बनाया जाएगा। सांसद नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया जा रहा है। इस महोत्सव को लेकर देश और प्रदेश के सभी छोटे और बड़े कार्यक्रमों का थीम भी आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया है।
इतना ही नहीं कई योजनाओं और परियोजनाओं को आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ा जा रहा है। इसी विषयों को जहन में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का निर्णय लिया और इन अमृत सरोवरों केा विकसित करने के लिए आदेश भी जारी किए है। इन आदेशों को पूरा करने के लिए प्रशासन की तरफ से कुरुक्षेत्र जिले के 75 तालाबों को जल्द से जल्द चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में 75 तालाबों के चिन्हित होने के बाद अमृत सरोवर के रुप में विकसित और सौंदर्यीकरण की योजना पर काम किया जाएगा।
इस योजना को मनरेगा स्कीम के तहत अमलीजामा पहनाया जाएगा। जहां पर मनरेगा मापदंडों पर खरा नहीं उतरेगा, वहां पर तालाब प्राधिकरण की भी मदद ली जाएगी। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना है और पंचायत विभाग के अधिकारी गांव में पहुंचे और तालाबों को चिन्हित करे या फिर 3 एकड़ के आसपास पंचायतों के माध्यम से जगह का प्रावधान करे ताकि 3 एकड़ में काम करके अमृत सरोवर के रुप में विकसित किया जा सके। इन तालाबों के चारों तरफ दीवार बनाई जाएगी और सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा।