आगजनी से बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर सरकार देगी किसानों को मुआवजा- दुष्यंत चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और किसानों की फसल के एक-एक दाने की खरीद की जाएगी। वे शुक्रवार को सिरसा में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की उठान प्रक्रिया भी निरंतर जारी और उम्मीद है कि रबी सीजन की खरीद प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूर्ण कर ली जाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में चल रही गेहूं की खरीद प्रक्रिया के तहत अब तक जितनी भी गेहूं मंडियों में आई है, उसमें से 50 फीसदी तक गेहूं गोदामों में पहुंचा दी गई है और उन्हें उम्मीद है कि पहले जो खरीद प्रक्रिया 15-15 मई तक देरी से चलती थी, इस बार राज्य सरकार के प्रयासों से आगामी 25 से 30 अप्रैल तक खरीद पूरी कर ली जाएगी और 30 अप्रैल तक किसानों का भुगतान भी उन्हें कर दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि जहां भी प्रदेश में आगजनी से फसल का नुकसान हुआ है वहां स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा ताकि किसानों की फसल नुकसान की भरपाई हो सके।