परीक्षाएं 25 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में होंगी आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। स्थायी समिति की सिफारिशों के आधार पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा एमएड प्रथम सेमेस्टर व बीएड द्विवर्षीय (सप्लीमेंट्री) संबद्ध कॉलेजों के लिए परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों को स्वीकृति प्रदान की गई है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने 25 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली एमएड प्रथम सेमेस्टर एवं बीएड सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमएड प्रथम सेमेस्टर एवं बीएड सप्लीमैंट्री परीक्षा तथा यूजी एवं पीजी के ऐसे छात्र जिन्होंने पुनः परीक्षा के लिए अपनी सहमति दी हैं, इन कोर्सिज की परीक्षाएं केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी।
उन्होंने बताया कि जो छात्र कोविड-19 से पीड़ित हैं या उनमें लक्षण हैं, ऐसे उम्मीदवार सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट/कोविड रिपोर्ट (48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए) के साथ समय पर संस्थान के अपने प्रमुख को एक अनुरोध प्रस्तुत करेंगे, तो उनकी परीक्षा बाद में ली जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवार को सैनिटाइजर और पारदर्शी बोतल में पानी लाने की अनुमति होगी तथा पेपर का प्रयास करते समय, उम्मीदवार नीले/काले बॉल पेन का उपयोग करेगा। परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र में दिए गए निर्देशानुसार पेपर को हल करना होगा।