न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। डॉ. रश्मि शर्मा ने शुक्रवार को पर्यटन भवन में पर्यटन निदेशक का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान डॉ.शर्मा ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था विकसित की जाएगी जिससे बजट घोषणाओं की क्रियान्विति और लंबित पड़े प्रकरणों का निस्तारण तय समय सीमा में हो सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को समन्वित रूप से समर्पण के भाव से कार्य करने की आवश्यकता है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में ईको-पर्यटन, साहसिक पर्यटन और नवीन पर्यटन सर्किट स्थलों को विकसित करने सहित अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। डॉ. शर्मा इससे पहले राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा जयपुर के पद पर कार्यरत थी।