गेहूं खरीद कार्यों का जायजा लेने के लिए विधायक सुभाष सुधा ने किया मंडियों का निरीक्षण
थानेसर अनाज मंडी में खरीद कार्यों को लेकर किसानों व व्यापारियों से की बातचीत
सीजन में किसी भी व्यापारी और किसान को नहीं आने दी जाएगी रति भर भी परेशानी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सीजन में फसल खरीद कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस सीजन में उठान के कार्य में संबंधित ठेकेदार की कार्यप्रणाली को जो शिकायत मिली है। उस शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की जाएगी। इस मंडी में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारियों को गेहूं खरीद कार्यों के साथ साथ उठान करने के अलावा फसल भुगतान को समय पर किसानों के खातों में जमा करवाना होगा। विधायक सुभाष सुधा ने शनिवार को थानेसर अनाज मंडी का निरीक्षण किया।
यहां पर विधायक ने गेहूं की ढेरियों पर जाकर नमी और तुलाई को चैक किया तथा किसानों और व्यापारियों से बातचीत कर सीजन के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। इसके बाद अनाज मंडी के प्रधान मायाराम के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों से बातचीत की और अनाज मंडी में विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई। विधायक ने व्यापारियों, किसानों और मजदूरों को आश्वासन दिया कि इस सीजन में गेहूं खरीद, लिफ्टिंग, अनलोडिंग से सम्बन्धित कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस बार सरकार ने इन विषयों पर फोकस रखकर अधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी भी सौंपी है।
विधायक ने व्यापारियों द्वारा रखी गई शिकायत के आधार पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी व्यापारियों व किसानों की फसल का उठान कार्य सुचारु रुप से किया जाएगा, क्योंकि फसल का उठान होने के बाद फसल का भुगतान किया जाएगा। अगर उठान कार्य नहीं हुआ तो मौसम के खराब होने और दिक्कतों की चिंता सताती रहती है। इसके बाद विधायक दूरभाष पर डीएफएससी से भी बातचीत करके फसल उठान कार्य को ठीक करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बिक्री के समय किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने कृषि व्यवस्था को पूर्ण रूप से मजबूत किया है तथा उत्तरी हरियाणा में गेहूं की पैदावार ज्यादा होती है और एमएसपी पर गेहूं की खरीद की जा रही है, इससे किसान खुश है। किसानों को उठान होने के 72 घंटों के अंदर फसल का भुगतान बैंक खाते में सीधा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार फसलों की खरीद एमएसपी पर कर रही है, जिसका भुगतान भी सीधे किसान के खाते में किया जा रहा है। सरकार किसान हितैषी फैसले लेने में अग्रणी रही है, किसानों की खेती को बढावा देने के लिए फव्वारा सिस्टम पर 85 प्रतिशत सब्सिडी सहित किसानों को कृषि यंत्रों पर भी सरकार ने करोड़ों रुपये की सब्सिडी प्रदान की है। कृषि योजनाओं का लाभ सीधे किसानों को मिलेगा तभी किसानों में और अधिक खुशहाली व समृद्धि आएगी तथा मंडियां भी आबाद रहेगी। आढ़ती, किसान व मजदूर सभी मिल जुलकर अच्छी खरीद का कार्य करेंगे। इसलिए किसानों को कृषि योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए। मार्किट सचिव हरजीत सिंह ने कहा कि थानेसर मंडी में विभिन्न एजेंसियों द्वारा 5 लाख 89 हजार 597 क्विंटल गेंहू खरीद का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर मंडी प्रधान माया राम चौधरी मुकंद लाल सुधा, सुनील राणा, दयाल सिंह, राम किशन, शीशपाल, ईशम सिंह, ऋणी, हरविंद्र बंसल, मुलक राज, सुबे सिंह आदि उपस्थित थे।