कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं दे रहे डॉक्टर व अन्य कर्मी : सीएमओ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 22 सितंबर। उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के कोरोना आईसोलेशन वार्ड में डयूटी दे रहे कोरोना योद्धा डॉक्टर, नर्सें, वार्ड अटैंडेंट व सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह व उप सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना, सदस्य दर्शन कैत व कुलतार सिंह मौजूद रहे। सीएमओ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कुरुक्षेत्र जिले के डॉक्टरों, नर्सों व अन्य स्टाफ ने बेहतरीन कार्य करते हुए अपनी डयूटी का निर्वहन किया है। वहीं उमंग समाजसेवी संस्था लगातार कोरोना वरियर्स को सम्मानित कर रही है जोकि सराहनीय कार्य है। कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर संस्था द्वारा हौंसला बढाया जा रहा है।
डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में बनाए गए आईसोलेशन वार्डों में से सबसे ज्यादा मरीज एलएनजेपी अस्पताल में हैं। उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना ने कहा कि कोरोना काल में डयूटी दे रहे डॉक्टरों, नर्सें, वार्ड अटैंडेंट, सफाई कर्मियों व पुलिस कर्मियों को कई महिनों से सम्मानित किया जा रहा है, यह कार्य ज्यों की त्यों अब भी जारी है।