न्यूज डेक्स मध्यप्रदेश
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छतरपुर और खजुराहो में रेल सुविधाओं के विस्तार से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। साथ ही पर्यटन गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के खजुराहो प्रवास के दौरान इस संबंध में की गई घोषणाओं का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने अपने दो दिवसीय खजुराहो दौरे के दौरान खजुराहो रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में परिवर्तित करने, वंदे भारत ट्रेन खजुराहो से प्रारंभ करने, छतरपुर एवं खजुराहो में दो और रेक प्वॉइंट बनाने तथा छतरपुर की टेराकोटा कला को रेलवे द्वारा निखारने संबंधी घोषणाएँ की हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना है।