बहलबा गांव के 3 किसानों को अपने निजी कोष से दी 50 हजार की मदद
कल शाम को अचानक भड़की आग से जल उठी थी गेंहू की खड़ी फसल
न्यूज डेक्स संवाददाता
महम। जनसेवक मंच संयोजक एवं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू आज गांव बहलबा पहुंचे और कल खेतों में हुई आगजनी का जायजा लेते हुए अपनी घोषणा अनुसार किसान भाइयों को प्रति एकड़ 10 हजार के हिसाब से कुल 50 हजार की आर्थिक मदद के चेक देकर उनको हौंसला दिया। कल शाम को अचानक खेतों में आग लगने से किसान रविंद्र अहलावत और रमेश अहलावत की 4 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जल गई थी, जिसकी सूचना मिलने पर आज सुबह विधायक बलराज कुंडू उन किसानों से मिलने खेतों में पहुंचे थे। इसके अलावा पहले आगजनी से प्रभावित हुए एक अन्य किसान रविंद्र बाजाण को भी दस हजार की मदद चेक दिया गया। रविन्द्र की एक एकड़ फसल जली थी। किसानों से बातचीत करते हुए कुंडू ने कहा कि खड़ी फसल जलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि किसान अपने बच्चों की तरह फसल की देखभाल करते हैं और ऐसे में यदि कोई इस तरह का हादसा पेश आता है तो वह किसान के लिये बहुत ज्यादा दुखी करने वाला होता है। लेकिन, किसान भाई खुद को अकेला या कमजोर ना समझें, आपका विधायक सुख-दुःख में हमेशा आपके साथ पूरी मजबूती खड़ा है। कुंडू ने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि इस तरह की घटनाओं से प्रभावित होने वाले किसान भाइयों की मदद के लिये पुख्ता योजना बनाए और एक स्पेशल कोष बनाया जाना चाहिए। आगजनी जैसी कोई भी घटना हो तो जल्द से जल्द उसकी स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसान भाइयों की तुरन्त मदद की जानी चाहिए ताकि उनको हौंसला दिया जा सके। बता दें कि बलराज कुंडू शुरू से ही किसानों की मदद में हमेशा आगे रहे हैं और उन्होंने घोषणा कर रखी है कि इस प्रकार की किसी आपदा में यदि किसानों को नुकसान होता है तो वे अपनी जेब से प्रति एकड़ 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता किसान परिवार को उपलब्ध करवाते हैं। इसी क्रम में वे अब तक काफी किसान परिवारों का हौंसला बन चुके हैं।