डीसी ने अमर उजाला के मेघावी सम्मान समारोह में 10वीं व 12वीं के टापर किये सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 22 सितंबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि देश व समाज के उत्थान के लिए छात्रों को निरंतर मेहनत करनी होगी। जो विद्यार्थी अपने जीवन में मेहनत, जोश और जज्बे से कार्य करेगा वह निश्चित ही एक मुकाम हासिल करेगा। इस वर्ष 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रदेश और जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को अमर उजाला समाचार पत्र ने सम्मानित कर और विद्यार्थियों में मेहनत करने की एक और अलख जगाने के उद्देश्य से अमर उजाला समाचार पत्र ने विद्यार्थियों को सम्मानित करने का जो कार्य किया है वह समाज के लिए एक मिसाल है। इन विद्यार्थियों को समाज के लिए कुछ करने का जज्बा अपने जहन में पैदा करना होगा और सबसे पहले पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कम से कम एक पौधा लगाना होगा। ॉ
उपायुक्त मंंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में अमर उजाला दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित मेघावी सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। इससे पहले कार्यक्रम में उपायुक्त ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान पाने वाली श्रुतिका, प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाले तथा जिले में प्रथम स्थान पाने वाले जसप्रीत सिंह को स्मृति चिन्ह, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कक्षा 10वीं की छात्रा प्रज्ञा पांडे, सुखबीर मंडल, पलक तथा 12वीं की परीक्षा में उच्च अंक लाने के लिए अक्षित सिंगला, वंशिका सैनी, सुमित, अर्पणदीप कौर, बंधना, सिमरजीत विर्क, तनिशा देवी, पारूल गुप्ता तथा नवर्कीत कौर को स्मृति चिन्ह, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब कुरुक्षेत्र जिले के स्टार है, आप हमारी शान है, हमें आप पर गर्व है। जिले में करीब 3 लाख बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से आप 14 बच्चों ने प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर दोनों कक्षाओं में उच्च स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आप बहुत मेहनती है और लक्की है, आगे जीवन में बहुत से मुकाम आपको देखने को मिलेंगे, लेकिन आपने कभी मेहनत के साथ समझौता नहीं करना है तथा कड़ी मेहनत करनी है। मेहनत से बढक़र कोई गुण नही है।
उन्होंने कहा कि कभी-कभी मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिलती है, लेकिन ऐसे में हमें हौसला नहीं छोडना चाहिए और पूरी मेहनत और लग्न के साथ फिर तैयारी करनी चाहिए, एक ना एक दिन हमें सफलता जरूर मिलती है। डीसी ने अपनी सिविल सर्विस के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि भविष्य में आपके साथ कहीं ना कहीं जरूर मुलाकात होगी क्योंकि आप अपने मेहनत और लग्न के बल पर किसी उच्च पद पर आसीन होंंगे।
उन्होंने आए हुए बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी और कहा कि कितना अच्छा लगता है कि अपने बच्चें ने परीक्षाओं में अव्वल स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आप सब पर्यावरण को बढ़ावा दें तथा एक पौधा जरूर लगाएं, यही नहीं किसी ना किसी एनजीओ के साथ जुडकर भी कार्य करें।
अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने कहा कि राजकीय स्कूलों में 10वीं व 12वीं कक्षाओं में टॉप टैन की सूचि में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना एक सराहनीय कार्य है। इस पहल को करकेे अमर उजाला समाचार पत्र ने बेहतरीन कार्य किया है। इससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व है आप सबने हमारे जिले का नाम रोशन किया है, आगे भी इसी मेहनत के साथ पढना है और ऊचाईयों को छूना है। कार्यक्रम में अमर उजाला समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ राजेश शांडिल्य ने मेहमानों का स्वागत करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर आयोजित होता था, लेकिन कोविड-19 की वजह से यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है बस हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित करना है। इस मौके पर अमर उजाला संस्थान की तरफ से उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, एआईपीआरओ बलराम शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की तरफ से अजय जोली, नरेंद्र, दिनेश,भारत के अलावा संस्थान के अन्य सदस्य, बच्चों के अभिभावकगण और शिक्षकों सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।