आपदा के समय किसी का जीवन बचाना समाज की सबसे बड़ी सेवा:रेणू फुलिया
आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया प्रदेश स्तरीय बाढ़ प्रशिक्षण शिविर
शिविर में विभिन्न जिलों से पहुंचे 125 प्रशिक्षणार्थी, 18 से 23 अप्रैल तक चलेगा बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।अम्बाला मंडल की आयुक्त रेणू फुलिया ने कहा कि आपदा के समय किसी का जीवन बचाना समाज की सबसे बड़ी सेवा है। इस बड़ी सेवा के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रशिक्षणार्थियों को बाढ़ के समय घरेलू समान का प्रयोग कर लोगों की जान बचाने के तौर तरीकों की बारीकियों से अवगत करवाया जा रहा है। अहम पहलू यह है कि इस वर्ष राज्यस्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया गया है। इस शिविर में युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए कुर्बानी देकर लोगों की हिफाजत करने वाले लोगों की गाथाओं के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा। आयुक्त रेणू फुलिया सोमवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन के तत्वाधान आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में ब्रह्मसरोवर पर आयोजित 6 दिवसीय राज्यस्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर रही थी।
इससे पहले आयुक्त रेणू फुलिया, उपायुक्त मुकुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम विनेश कुमार, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान ने ब्रह्मसरोवर में नौकाओं को हरी झंडी देकर व दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से 18 से 23 अप्रैल 2022 तक चलने वाले राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया। प्रदेश भर से आए करीब 125 प्रशिक्षणार्थियों को अपना संदेश देते हुए आयुक्त ने कहा कि इस राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में हर वर्ष प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को फिर से तरोताजा करने के लिए मास्टर ट्रेनरों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा इस शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी सामान्य डयूटी से हटकर आपातकालीन स्थिति में लोगों की रक्षा करने के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए आए हैं। यहां पर सभी कर्मचारी अपने आप दिली तमन्ना से समाजसेवा के लक्ष्य को जहन में रखकर पहुंचे हैं। इन कर्मचारियों के जज्बे को लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने नजरिए को और आगे बढ़ाएं तो समाज उनको उतना ही बड़ा दिखाई देगा। समाज में अनेकों ऐसी कुरीतियां या समस्याएं नजर आएंगी, जिनका समाधान करके आत्म संतुष्टि की अनुभूति होगी। सभी को इस प्रशिक्षण शिविर में पूरी मेहनत, लगन, ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण लेना है और प्रशिक्षण लेने के उपरांत आपातकालीन स्थिति में अपने दायित्व का निर्वाह करना है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में दूसरों के जीवन की रक्षा करने का लक्ष्य प्रशिक्षणार्थियों के जहन में हमेशा रहना चाहिए। इस कार्य को पूरे जोश और जुनून के साथ करने की जरूरत है तभी दूसरों के जीवन को बचाने के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा। दूसरों का जीवन बचाकर जहां आत्म संतुष्टि मिलेगी, वहीं प्रशिक्षण शिविर में दिए गए प्रशिक्षण का मकसद भी पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थी हौसलों के साथ आपातकालीन स्थिति में सेवा करने का काम करते हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों के जीवन की रक्षा करते हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों की क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपेक्षा है कि यह प्रशिक्षण शिविर प्रशिक्षणार्थियों के लिए सहायक सिद्ध हो। प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 6 दिन तक चलने वाले राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में डिजास्टर मैनेजमेंट के आधुनिक तकनीकी के समान के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी को अपने विवेक के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करना है ताकि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इसका फायदा पहुंचा सकें। डीआरओ राजबीर धीमान ने मेहमानों का स्वागत कर 6 दिवसीय शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य इंस्ट्रक्टर जय भगवान ने 6 दिवसीय शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। इस मौके पर सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नप ईओ बलबीर सिंह, नप अधिकारी केएल बठला मौजूद थे।बाक्सआगजनी व भूकंप से बचने के भी सिखाएंगे गुरउपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि राज्यस्तरीय बाढ़ प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कर्मचारियों को आगजनी से बचने व भूकंप के समय लोगों को बचाने तथा राहत कार्य के तौर-तरीकों के बारे में विषय विशेषज्ञों की तरफ से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जिला रेडक्रास की तरफ से फर्स्ट एड के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।