जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) में दिखाई प्रतिभा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित आध्यात्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा के परिसर में अटल इनोवेशन मिशन के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम्युनिटी डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान से संबंधित गतिविधियां की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता एवं स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल द्वारा किया गया।
गुप्ता ने कहा कि 3डी प्रिंटर तकनीक तथा रोबोट प्रणाली से कार्यों को सुगम बनाना है। अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) द्वारा आयोजित कम्यूनिटी डे के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जोड़ने का एक प्रयास है। अटल टिंकरिंग लैब विज्ञान और भविष्य की रोमांचक नई दुनिया में आने और अनुभव करने के लिए अद्भुत माध्यम है। इसको संचालित करने का उद्देश्य विस्तारित नवाचार, नए विचारों इत्यादि को आरंभ करना है। ऐसे कार्यक्रमों के ज़रिये छात्रों को समस्या समाधान निकालने के लिए अभिनव प्रोत्साहन प्रदान किया गया तथा उन्हें स्कूल में नवाचार का अनुभव करने का अवसर मिला।
गुप्ता ने बताया कि छात्रों द्वारा रोबोटिक्स किट, 3डी प्रिंटर, मोजो सर्किट किट, सोल्डरिंग चैंपियन, एलईडी सर्किट, बैलून कार, बैलून ट्रेन, फ्लावर कलरिंग, अखबार से बने एक स्थिर और मजबूत पुल का निर्माण इत्यादि गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने इन गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने एक दूसरे के साथ अपने नए विचारों को सांझा किया। छात्र बहुत उत्साहित थे और उन्होंने अपने मॉडल बनाने के लिए अपनी रुचि व्यक्त की। छात्रों ने 30 मिनट के भीतर अपना मॉडल पूरा किया। इसने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे नवप्रवर्तनक भी हो सकते हैं। स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल और स्टाफ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति प्रशंसनीय रही। उन्होंने अटल कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए एटीएल प्रभारी और छात्रों के प्रयासों की भी सराहना की।