न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर/रोपड़। रोपड़ हादसे में सात लोगों की मृत्यु पर राज्यपाल की शोक संवेदना जयपुर, 19 अप्रैल । राज्यपाल कलराज मिश्र ने पंजाब के रोपड़ में हुए सड़क हादसे में सीकर जिले के तीन बच्चों सहित सात लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मिश्र ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
सीकर के डॉक्टर और उनका परिवार पंजाब से लौटते समय सोमवार को रोपड़ के भाखड़ा नहर पुल पर दोपहर 12 बजे निजी बस के ओवरटेक करते हुए हादसे का शिकार हो गया था। इस घटना के समय कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। हादसे में डॉक्टर, उनकी पत्नी, बच्चों सहित 5 लोगों के अलावा 2 और 4 साल की दो बच्चियां लापता हो गई थी। यह परिवार 13 अप्रैल को हिमाचल घूमने गया था। इनमें रींगस सीएचसी के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार पूनिया, उनकी पत्नी सरिता पूनिया, बेटा राजा उर्फ दक्ष (14), डॉ. पूनिया की पत्नी का भाई राजेश देवंदा (35) और राजेश की पत्नी रीना, डॉक्टर की दो साल की बेटी राजवी और डाक्टर की पत्नी के बड़े भाई की 4 साल की बेटी गुड़िया शामिल है।