19 अप्रैल तक 35.87 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद – दुष्यंत चौटाला
किसानों को 3686 करोड़ रुपए का किया भुगतान – उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की गेहूं खरीद के प्रबंधों की समीक्षा
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़।हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की मंडियों में किसानों से खरीदे जाने वाले गेहूं के लिए बारदाने की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान व मजदूरों के लिए मंडी में व्यापक सुविधाएं होनी चाहिए ताकि किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। डिप्टी सीएम बुधवार को चंडीगढ़ में सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही गेहूं खरीद व उठान से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद जानकारी दी कि एक अप्रैल, 2022 से विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार 19 अप्रैल तक करीब 35.87 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 23.13 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान केंद्र सरकार के लिए किया जा चुका है। दुष्यंत चौटाला ने आगे बताया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसलों का 3686.09 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गेहूं की खरीद व उठान में देरी नहीं होनी चाहिए।