कुरुक्षेत्र में बनाया गया मीडिया सेंटर उचित स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की
पत्रकारों ने गुरुद्वारा छठी पातशाही में मत्था टेका, प्रबंधकों ने सभी पत्रकारों को दिए सिरोपा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरूक्षेत्र।कुरूक्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रामपाल शर्मा को चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) की कुरुक्षेत्र जिला शाखा का संयोजक नियुक्त किया गया है। यह निर्णय यूनियन की कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही के कांफ्रेंस हाल में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में सीएचजेयू के प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह बराड़ व चेयरमैन बलवंत तक्षक के अलावा कुरूक्षेत्र जिले के कुरुक्षेत्र, लाडवा, शाहाबाद, बाबैन के पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया। नवनियुक्त जिला संयोजक रामपाल शर्मा कुरूक्षेत्र जिले के पत्रकारों को सीएचजेयू के साथ जोडऩे का जिम्मेदारी निभाएंगे, ताकि यूनियन की जिला इकाई का गठन किया जा सके। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर व्यापक चर्चा करते हुए कुरुक्षेत्र जिले में बनाया गया मीडिया सेंटर उचित स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई, ताकि यह सुचारू रूप से कार्य कर सके।
बैठक में सीएचजेयू के प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह बराड़ व चेसरमैन बलवंत तक्षक, जिला संयोजक रामपाल शर्मा के अलावा जगमहेंद्र सरोहा,देवीलाल बारना, अशोक यादव, भारत साबरी, जसबीर सिंह दुग्गल, सोहन लाल सैनी बाबैन, अजय जौली, विक्रम सिंह, राजेंद्र स्नेही, सुभाष चंद, सैलेश वत्स, विजय कुमार शाहबाद, शिवानी, राहुल, नीतू चौहान, अरविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, एसएस चट्ठा लाडवा, राजिंद्र वर्मा, प्रदीप कुमार, नरेंद्र शर्मा, राजिंद्र सिंह सहित अनेक प्रमुख पत्रकारों ने हिस्सा लिया और पत्रकारिता के समक्ष आ रही चुनौतियों के बारे व्यापक चर्चा की गई। बैठक में डिजिटल मीडिया के लिए भी सरकार से एक व्यापक व विस्तृत नीति बनाए जाने की मांग की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष राम सिंह बराड़ व चेयरमैन बलवंत तक्षक ने कहा कि कोरोना के बाद पत्रकारिता का क्षेत्र गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है और कोरोना से जिन पत्रकारों का निधन हो गया है, सरकार उनके परिवारों की पूरी आर्थिक मदद के अलावा उनके एक-एक आश्रित को रोजगार भी प्रदान करे। उन्होंने सरकार से पत्रकार सम्मान पेंशन बढ़ाए जाने, पत्रकारों के मान्यता कार्ड 6-6 महीने की बजाए पहले की तरह एक-एक साल के बनाए जाने, पत्रकारों को टोल प्लाजा से छूट दिए जाने, आवासीय योजनाओं में पत्रकारों के लिए आवास आरक्षित किए जाने, सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए घोषित की गई कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए सभी पत्रकारों के कार्ड तुरंत बनाए जाने सहित पत्रकारों की तमाम लंबित मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। बैठक के बाद सभी पत्रकारों ने कुरूक्षेत्र के आठ गुरु साहिबान की चरण छोह प्राप्त ऐतिहासिक छठी पातशाही गुरूद्वारा साहिब में मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंधकों की ओर से सभी पत्रकारों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।