पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य को रोकने के लिए पिछली एजेंसी ने सर्वोच्च न्यायालय में डाली थी याचिका
तेज गति के साथ चलता रहेगा पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का निर्माण कार्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का निर्माण कार्य रोकने के लिए फिर से कोशिश की गई और कार्य को रूकवाने के लिए पिछली एजेंसी ने एक याचिका सर्वोच्च न्यायालय में दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करने के उपरांत सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने याचिका को रद्द करने के आदेश पारित किए है। विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को बातचीत करते हुए कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का निर्माण कार्य रूकवाने के लिए कई सालों से लगातार प्रयास किए जा रहे है। जो व्यक्ति नहीं चाहता कि पिपली से थर्ड गेट तक का निर्माण कार्य पूरा हो वह लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन उनके प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। पिछली एजेंसी ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता और न्यायाधीश जस्टिस वीरामा सुभ्रमन्यम की खंड पीठ के पास याचिका दायर की थी।
इन न्यायाधीशों ने दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए आदेश पारित किए कि पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का निर्माण कार्य रोकने के लिए याचिकाकर्ता के पास कोई ठोस आधार नहीं है, इसलिए इस याचिका को रद्द किया जाता है। विधायक ने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का निर्माण कार्य नहीं रूकने दिया जाएगा और इस निर्माण कार्य को तेज गति के साथ पूरा करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से नियुक्त की गई नई एजेंसी इन्द्रपाल पंचकूला द्वारा सडक़ पर ब्लैक टॉप करने का कार्य तेजी के साथ किया गया है और यह एजेंसी निर्माण कार्य की सामग्री पर भी विशेष फोकस रखकर काम कर रही है। इस एजेंसी को सडक़ निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 6 माह का समय दिया गया है। जब यह सडक़ बनकर तैयार हो जाएगी तो निश्चित ही यह शहर की सबसे सुंदर सडक बनकर सामने आएगी। इस सडक़ पर सरकार की तरफ से नई एजेंसी के माध्यम से 32 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।