शिक्षक द्वारा बाहरवीं फेल कहे जाने पर शिक्षा मंत्री को जवाब
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। नवीन जयहिन्द ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जो फतेहाबाद में अध्यापक द्वारा प्रदेश के शिक्षा मंत्री को बाहरवीं फेल बताने पर अध्यापक को प्रशासन द्वारा नोटिस नेजा गया व अध्यापक को इस टिप्पणी पर जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया। जयहिन्द ने कहा शिक्षा मंत्री इस नोटिस को तुरंत वापस लें नही तो मंत्री जी की बहुत ज्यादा फजीहत होगी। ये सभी अध्यापक है गुलाम नही।
जयहिन्द ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि मंत्री जी किसी अधयापक को अकेला न समझे। अगर किसी अध्यापक के साथ अन्याय या किसी प्रकार की गड़बड़ करने की कोशिश की तो हम चुप नही बैठेंगे। जयहिन्द ने सभी अध्यपको से अपील की के सभी अध्यापकों को एक साथ होना होगा। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि हरियाणा प्रदेश का शिक्षा मंत्री चपरासी बनने के लायक भी नहीं हैं और शिक्षा मंत्री बनकर बैठे है। ये अध्यपको के सो-सो किलोमीटर दूर ट्रांसफर करते है और न ही ट्रांसफर ड्राइव खोलते। तो सभी अध्यापकों को इसके खिलाफ एकत्रित होना होगा।
जयहिन्द ने बताया कि अगर एक अध्यापक शिक्षा मंत्री को बाहरवीं फैल बताते है तो यह कोई अभद्र टिप्पणी नही है। शिक्षा मंत्री बाहरवीं फेल नहीं, दसवीं फेल है, अगर शिक्षा मंत्री कंवरपाल जी दसवीं फेल नहीं है तो अपना प्रमाण पत्र दिखाएं। मॉडल संस्कृति स्कूल में इन्होंने अंग्रेजी विषय को कंपल्सरी करने की कहा और जो टेस्ट होगा वह भी अंग्रेजी में तो जयहिन्द ने कहा जब हमारे देश के शिक्षा मंत्री जी हिंदी में एमबीबीएस करवाने की बात कर रहे है और यहां प्रदेश में सातवीं, आठवीं के बच्चो पर जबरदस्ती अंग्रेजी थोपी जा रही है, क्योंकि वहां पॉलिसी का मामला तो अध्यापक ने कहा कि ये सब पॉलिसी शिक्षा मंत्री बनाते है व प्रदेश के शिक्षा मंत्री बाहरवीं फेल है।