गांव कनीपला के बजाए कोर्ट परिसर में चला रहा था सीएससी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला कोर्ट परिसर में गांव कनीपला की सीएससी आईडी पर एक व्यक्ति सीएससी सेंटर को कोर्ट परिसर से ही चला रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी के नेतृत्व में जिला विजिलेंस कमेटी ने गत देर सायं कोर्ट परिसर में छापामारी करके सीएससी के नियमों की अवहेलना करने पर एक सीएससी संचालक को मौके पर पकड़ लिया। इस मामले की गहनता से छानबीन करने के उपरांत नियमों की अवहेलना करने और अवैध जगह पर सीएससी चलाने पर सीएससी को रद्द कर दिया गया है।
एडीसी अखिल पिलानी ने जारी आदेशों में कहा कि जिला निगरानी कमेटी के चेयर कम एडीसी के पास निर्धारित दरों से ज्यादा पैसे वसूलने की सामान्य शिकायत मिली। इस शिकायत के आधार पर जिला निगरानी कमेटी ने कोर्ट परिसर में छापा मारा और पाया कि एक सीएससी जिसकी आईडी और सरल आईडी कोर्ट परिसर में चल रही है वह सीएससी आईडी पिपली ब्लॉक के गांव कनीपला की है और इस आईडी को कनीपला गांव के लिए 1 मार्च 2018 को जारी किया गया था।
इसलिए कोर्ट परिसर में यह सीएससी नियमों के विपरीत चलाई जा रही थी। इसके साथ ही इस सीएससी सेंटर पर निर्धारित दरों की सूची भी नहीं चस्पा की गई थी। एडीसी ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर इस सीएससी की आईडी को सस्पेंड कर दिया गया है और सीएससी एसपीवी के स्टेट हैड चंडीगढ़ को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए भी लिखा गया है। उन्होंने सभी सीएससी सेंटर संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए है कि सभी सीएससी नियमों के अनुसार अपने सेंटरों का संचालन करे और सभी प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों को भी सीएससी सेंटरों पर चस्पा करना सुनिश्चित करेंगे।