निर्धारित समयसीमा में दुकानदारों ने नहीं हटाये अवैध कब्जे, अब जिला प्रशासन इन कब्जों को हटायेगा
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तंग बाजारों से प्राथमिकता के आधार पर अवैध कब्जे हटाये जायेंगे। ऐसे तंग बाजारों की पहचान की गई है। इन तंग बाजारों में अवैध कब्जा होने से आवागमन में बाधा आती है तथा किसी आपातकालीन स्थिति में ऐसे बाजारों में पुलिस, अग्निश्मन तथा एम्बुलेंस आदि वाहन समय पर नहीं पहुंच पाते है। सरकारी अथवा किसी अन्य की भूमि पर अनाधिकृत निर्माण एक अपराधिक मामला है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार आज नगर निगम आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा तथा प्रशासन के अन्य उच्चाधिकारियों के साथ रेलवे रोड़ का जायजा ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ पैदल चलकर रेलवे रोड़ पर दुकानदारों द्वारा किए गए अनाधिकृत कब्जे का निरीक्षण किया तथा स्पष्टï किया कि जिला प्रशासन द्वारा इन अनाधिकृत कब्जों को हटाया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा दुकानदारों को तंग बाजारों से स्वयं अवैध कब्जे हटाने का समय दिया गया था, जिसके दौरान दुकानदारों ने यह अवैध कब्जे नहीं हटाये। अब जिला प्रशासन द्वारा इन अवैध कब्जों को हटाया जायेगा।
कैप्टन मनोज कुमार ने स्पष्टï किया कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे तंग बाजारों को चिन्हित किया गया है तथा ज्यादा तंग बाजारों को पहले अतिक्रमण मुक्त बनाया जायेगा तथा बाद में अन्य ऐसे बाजारों से अनाधिकृत कब्जे हटाये जायेंगे। उन्होंने रेलवे रोड़ पर ऑरिजनल बिल्डिंग लाइन का जायजा लिया तथा वहां की पुरानी बिल्डिंग लाइन के आधार पर अतिक्रमण हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के किला रोड़ से ऐसे अवैध अतिक्रमण हटाये जा चुके है। शहर के अन्य बाजारों, रेलवे रोड़, शॉरी मार्केट, माल गोदाम रोड़, कच्चा बेरी रोड़, काठ मंडी क्षेत्र, मॉडल टाउन, डी-पार्क व अन्य तंग बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाकर तंग बाजारों के रास्ते को खोला जायेगा।