केन्द्र सरकार ने तीन अध्यादेश पारित कर किसान को दिया बड़े व्यापार का न्यौता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,22 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संयोजक लीगल सेल धुम्मन सिंह किरमच ने मंगलवार को कहा कि कल केंद्र सरकार ने जिस तरह से रबी के फसलों के एम एस पी बढ़ाए हैं । उससे विपक्ष को बहुत गहरा आघात पहुंचा है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष यह कहकर किसानों को बरगला रहा था कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार एमएसपी व मंडी सिस्टम को खत्म करने जा रही है । लेकिन यह भाजपा की सरकार का सकारात्मक रूप है जो इतने भारी भरकम रेट बढ़ाए गए हैं ।
चने का एमएसपी जो पहले 4875 रुपये था अब 5100 रुपए यानी कि ₹225 की बढ़ोतरी की गई है । वहीं सरसों के एमएसपी में ₹225 की बढ़ोतरी की गई है जिसका रेट पहले 4425 रुपए था अब 4650 रुपए होगा इसके अलावा मसूर की दाल जो पहले ₹4800 कुंटल थी वह अब ₹5100 कुंटल होगी जिसका रेट 300 रुपए बढ़ाया गया है वहीं गेहूं का रेट पहले 1925 था और अब 1975 पर हो गया है जो कि ₹50 की बढ़ोतरी एमएसपी में की गई है ।
एमएसपी का बढ़ाना किसान हितेषी कदमों की कड़ी में कैबिनेट का एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है । एमएसपी किसानों को मजबूत बनाएगी और उनकी आय दोगुनी करने में योगदान देगी इसी तर्ज पर संसद में पारित कृषि अध्यादेशों की श्रृंखला के साथ एमएसपी में वृद्धि किसानों की गरिमा और समृद्धि को सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय जवान जय किसान का नारा फिर से दोहराया हे । एम एस पी बढ़ाना कांग्रेस के उन आरोपों को खारिज करता है जिससे कि वे तीनों अन्य देशों के खिलाफ माहौल बनाकर किसान को बरगलाना चाहते हैं । केंद्र सरकार ने तीन अध्यादेश पारित कर किसानों को एक बड़े व्यापार की तरफ न्योता दिया है ।
यह कोशिश किसान को भी करनी होगी केवल एक मंडी से न जुड़ कर विश्व स्तर की मंडी तक भी अपना माल पहुंचाना सुनिश्चित करे कि जिससे किसान का हित होगा।इस अवसर पर उनके साथ प्रदीप सहगल , मंडल अध्यक्ष ओम बीर लालर ,पवन राणा ,सत्य प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र सिंगला, गुरुदेव शर्मा ,अनिल अग्रवाल ,राजू आदि मौजूद रहे।