जयराम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया जागरूक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा स्मरण ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर कहा कि पर्यावरण में विविधता लाने, समाज को जागरूक व शिक्षित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिका ने की और आज पूरे विश्व के 192 देश पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
पृथ्वी दिवस पर जयराम पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन में किया गया। कक्षा नर्सरी व के.जी. के विद्यार्थियों ने ग्लोब में रंग भरो, कक्षा तीसरी से 5 वीं के विद्यार्थियों को पृथ्वी बचाओ पर पोस्टर बनाना, कक्षा छठी से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए पृथ्वी संरक्षण पर क्लॉज बनाना, 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता एवं नाटक में उत्साह के साथ भाग लिया। इसी अवसर पर जूनियर विंग के विद्यार्थियों हरी पोशाकें पहन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को बताया कि पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जो मानव तथा अन्य प्राणियों की रक्षा ही नहीं करती बल्कि मानव के अत्याचारों को सहते हुए भी सृष्टि की रक्षा कर रही है। पृथ्वी की रक्षा के लिए हमें पृथ्वी को साफ स्वच्छ प्रदूषण मुक्त रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।