न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। शुक्रवार को रोहतक रेलवे स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस से लखनऊ से अग्रोहा धाम जा रहे वैश्य अग्रवाल समाज के 31 परिवारों का महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर रोहतक समाज ने लखनऊ अग्रवाल सभा के चेयरमैन लोक राम अग्रवाल ,राजेंद्र अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल व उनकी अध्यक्षता में 31 से भी ज्यादा परिवारों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके नाश्ते की व्यवस्था की इस मौके पर लखनऊ अग्रवाल सभा के चेयरमैन लोकराम अग्रवाल ने कहा कि रोहतक वैश्य समाज हर वर्ष उनका रोहतक में भव्य स्वागत करता है। वे उनके आभारी है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष लखनऊ से प्रतिनिधिमंडल अग्रोहा धाम जाकर अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करता है।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग देश विदेश के कोने कोने में बसे हुए हैं और साल में एक बार वह अपनी कुलदेवी से आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं।इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक राजेंद्र बंसल ने कहा कि महाराज अग्रसेन विकास ट्रस्ट वैश्य अग्रवाल समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस मौके पर रोहतक की स्मारिका का विमोचन भी हुआ। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान सुशील गुप्ता, उप प्रधान शमशेर प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष देशराज बंसल, राजेंद्र गोयल, अंकित बंसल ,वरुण गोयल, अमित महमियां, देश बंधु गुप्ता, प्रेम गर्ग, अशोक गुप्ता, लोकेश जैन,महिला की अध्यक्षा मंजू गर्ग ,सरोज बंसल, शालु गर्ग सोनिया बिंदल सुनीता रानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।