स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यूके (भारत )के द्वारा बच्चों को किया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वस्थ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) एवं अग्रवाल सभा, कुरुक्षेत्र के सयुंक्त तत्वाधान मे गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन रोड (कुरूक्षेत्र) में पृथ्वी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यू के एवं अग्रवाल सभा कुरुक्षेत्र द्वारा विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के प्रधान विनय गुप्ता रहे। अतिथियों द्वारा मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा पहली से कक्षा 11वीं तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों, अध्यापिकाओं व सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य वर्धक किट देकर सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश मित्तल, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने सभी छात्राओं को पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दी। अग्रवाल सभा कुरुक्षेत्र के प्रधान विनय गुप्ता ने सभी छात्राओं को पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने घरों में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल सभा के सदस्य योगेश गर्ग के निर्देशन में सम्पन्न किया गया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेश सेन ने बच्चों को बायज्यूस लर्निंग ऐप को डाउनलोड करके ऑनलाइन स्टडी करने के बारे में बताया। संस्था की तरफ से सभी बच्चों को बायज्यूस लर्निंग ऐप का ऑनलाइन लिंक निःशुल्क दिया गया। जिससे वे अपनी NEET और JEE mains व advance की तैयारी कर सकते हैं।
जंग बहादुर सिंगला ने वंदना सभा में सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम धरती मां का सरंक्षण अधिक से अधिक पेड़ लगाकर कर सकते हैं ताकि वातावरण शुद्ध बना रहे। आज के समय में शहरीकरण के कारण पेड़ों का कटाव अधिक हो रहा है जिससे प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। धरती को हरा-भरा बनाने के लिए हम सभी का सहयोग जरूरी है। संस्था ने अपनी सह-प्रायोजक डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से सभी बच्चों को डाबर का इम्युनिटी बूस्टर गिफ्ट पैक उपहार स्वरूप भेंट किए। इस अवसर पर संस्था के महासचिव कपिल मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल,सदस्य राजेश सिंगला, मुनीष मित्तल, बी बी जिंदल, राजेश कुमार, दिलबाग, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अशोक सिंघल , प्रबंधक भूषण गोयल, प्राचार्या श्रीमती सुमन बाला जी उपस्थित रहे।