मल्टीकैमरा सिस्टम से दुनियाभर में लाइव देखा जा सकेगा प्रकाशपर्व महोत्सव
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने की विशेष तैयारी
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर 24 अप्रैल को पानीपत में आयोजित कार्यक्त्रम से जुड़ी खबरों व जानकारियों को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए पंडाल के साथ मीडिया सेंटर तैयार किया गया है। इस हाईटेक मीडिया सेंटर में 50 कंप्यूटर व इंटरनेट की हाई स्पीड डबल लीज लाइन का इंतजाम किया गया है। हरियाणा सरकार के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने इसको लेकर विशेष तैयारी की है।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल इस पूरे कार्यक्त्रम की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। कार्यक्त्रम के लाइव प्रसारण के लिए विशेष तौर पर प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड वाली दो लीज लाइनें लगाई हैं , इससे निर्बाध रूप से इंटरनेट सेवा मिलेगी। मल्टीकैमरा सैटअप के साथ पूरे कार्यक्त्रम को लाइव दिखाया जाएगा, जिससे देश और दुनिया में बैठे लोग इस समागम को वर्चुअली देख सकेंगे।
तीन कक्षीय इस मीडिया सेंटर को पूरी तरह से एयरकंडिशन बनाया गया है। एक कक्ष को कंप्यूटर रूम, दूसरे में मीडियाकर्मियों के बैठने की जगह व एक रूम को वीवीआईपी के लिए बनाया गया है, इसमें उनके विचार लिए जा सकते हैं । सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा विशेष तौर पर तैयारी की गई है। यहां पर विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि इस कार्यक्त्रम की लाइव कवरेज निर्बाध रूप से देश-दुनिया तक पहुंचे।