न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन और खनन एवं कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव में बल्लभगढ़ के कल्पना चावला सिटी पार्क से मेगा सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि अब सरकार का स्वच्छता के साथ-साथ पेयजल व विकास योजनाओं पर अधिक फोकस रहेगा। केबिनेट मंत्री ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनेक जनहितैषी योजनाएं क्रियान्वित की है। सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,आयुष्मान भारत जैसी सामाजिक सरोकार की योजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही अब प्रदेशभर में साफ-सफाई औऱ स्वच्छ पेय जल की योजनाओं पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही मनुष्य स्वस्थ रह सकता है। इसलिए स्वच्छता के प्रति समर्पण की भावना से मनुष्य को काम करना चाहिए। इसके लिए मनुष्य को अपने शरीर की साफ-सफाई के साथ-साथ घर, गली-महौले, कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर भी विशेष योगदान देना चाहिए। परिवहन मंत्री ने खुद झाड़ू लगाकर गंदगी को इकट्ठा किया और फिर उसको रिक्शा में डालकर गार्बेज के लिए भेजा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं की सुनवाई भी की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को काम में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएफ के सफाई अभियान और गार्बेज को उठाने वाली मशीनरी का काफी बारीकी से निरीक्षण किया।
केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रेल पार इलाके में पुरानी पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा। इसके लिए 44 करोड़ रुपये की धनराशि की लागत से रेनीवेल ट्यूबवेल लगाए जाएंगे, वहीं सेक्टर-25 में पानी के बुस्टर का करीब 5 करोड़ रुपये की धनराशि से जीर्णोद्धार किया जाएगा।