केयू मीडिया संस्थान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के फैकल्टी लॉज में किया गया। यह कार्यक्रम मीडिया संस्थान एवं न्यूज़ इंडिया फाउंडेशन गुरुग्राम के बीच हुए एमओयू के तहत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा कि मीडिया उद्योगों से ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने को कुशल कर्मी के रूप में तैयार करें। डॉ शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी अपना खुद का मीडिया हाउस स्थापित कर अन्य छात्रों को रोजगार प्रदान करें ताकि वे देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता न्यूज़ हाउंड इंडिया फाउंडेशन गुरुग्राम के संस्थापक अर्जुन समर महेन्द्रा तकनीकी सत्र में व्याख्यान देते हुए छात्रों को मीडिया की तकनीकी बारीकियों के बारे में अवगत करवाया और अपने अनुभव उनके साथ साझा किये। अर्जुन समर ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए बताया कि सितम्बर 2021 में केयूके तथा न्यूज हाउंड इंडिया फाउंडेशन गुरुग्राम के बीच एमओयू हुआ था जिसके तहत मीडिया संस्थान के छात्र 100 से अधिक विडियो और प्रिंट आर्टिकल्स पर बतौर फ्री लांसर काम कर चुके हैं जिसकी एवज में उनको नब्बे हजार तक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ग्राफिक्स, एनिमेशन, डिजाइन तथा मल्टीमीडिया के कुशल कर्मियों की मीडिया उद्योग क्षेत्र में भरपूर मांग है और न्यूज़ हाउंड इंडिया फाउंडेशन गुरुग्राम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
संस्थान की निदेशिका प्रोफेसर बिन्दु शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में छात्रों को बधाई दी जो न्यूज़ हाउंड इंडिया फाउंडेशन गुरुग्राम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से लौरा नायरी, ज्योति सिंह, रोहित शर्मा, अमित, अजय मलिक आदि छात्र सम्मिलित हैं। प्रो. बिन्दु शर्मा ने बताया कि संस्थान ग्राफिक्स एनीमेशन और मल्टीमीडिया की औद्योगिक इकाईयों के साथ जल्दी ही एमओयू करने जा रहा है जो कि छात्रों को प्रशिक्षण हेतु उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को औद्योगिक इकाईयों में प्रशिक्षण लेना अनिवार्य रहेगा जिसमें औद्योगिक एमओयू की एक अहम भूमिका रहेगी।
संस्थान की प्राध्यापिका डॉ मधुदीप सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के संयोजक कंवरदीप शर्मा बताया कि एमओयू के तहत प्रिंटिंग, पैकेजिंग और मीडिया संबंधित सभी औद्योगिक इकाईयों के साथ इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। इस मौके पर डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. आबिद अली, रोमा, डॉ. प्रदीप राय, डॉ. अभिनव, डॉ. रोशन, डॉ तपेश, राहुल, मोनिका, अपर्णा तथा संस्थान के सभी छात्र मौजूद थे।