न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। ।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आज प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जिला मुख्यालय जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 आयोजित की। इस प्रतियोगी परीक्षा में कुल 6 हजार 98 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया,इनमें से परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 61.48 प्रतिशत रही। परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण स्वयं बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा एवं सदस्यों द्वारा किया गया। अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बतलाया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। शर्मा के द्वारा परीक्षा आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।