न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर संघर्ष के शंखनाद को आज शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपना समर्थन देते हुए इस सम्बंध में अपनी सिफारिश सरकार को भेजने का आश्वासन यादव समाज को दिया। यादव समाज सभा कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष तथा संयुक्त अहीर रेजिमेंट ट्रस्ट के उत्तरी हरियाणा प्रभारी डॉ अतुल यादव की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय जयराम महिला महाविद्यालय में शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने कहा कि भारतीय सेना में फिलहाल 23 रेजिमेंट हैं जो विभिन्न जातियों और क्षेत्र के नाम पर हैं।भारतीय सेना में अहीरों की नफरी उनकी जनसंख्या के अनुसार सबसे अधिक है।
अहीर समाज के वीरों ने सेना में देश की सेवा करते हुए हमेशा अद्भुत पराक्रम दिखाया है, इसलिय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन आवश्यक है तथा यह शहीदों का सम्मान होगा। केंद्र सरकार को इसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अहीर रेजिमेंट का समर्थन करते हैं। यादव सभा के प्रधान अतुल यादव ने शिक्षा मंत्री से हरियाणा विधानसभा में सभी विधायकों व मंत्रियों से अहीर रेजिमेंट के लिए समर्थन की मांग का आग्रह किया। उन्होने विभिन्न युद्धों में अहीरों की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा की यह समाज की लड़ाई है जो सभी नेताओं को पार्टी स्तर से ऊपर उठकर लड़नी होगी। अहीर रेजिमेंट के उत्तरी हरियाणा के संयोजक अतुल यादव ने कहा कि मोर्चा का यह फैसला है कि भविष्य में अहीर बिरादरी उसी नेता को नोट देगी जो अहीर रेजिमेंट के गठन का समर्थन करेगा। इस अवसर पर यादव समाज सभा, कुरुक्षेत्र के महासचिव डा. जगदीश यादव, कोषाध्यक्ष राजीव यादव तराय वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र यादव आदि भी उपस्थित थे।