जिले में सडक़ों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होगा सहन, सडक़ों की मुरम्मत करने के दिए आदेश
संबंधित विभाग रंबल स्ट्रिप, डिवाईडर और रिफलेक्टर टेप लगाने के कार्य को जल्द करे पूरा
उपायुक्त ने रोड सेफ्टी की बैठक को किया संबोधित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा, जो भी व्यक्ति अतिक्रमण करे या करवाए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना भी अति आवश्यक है। इसके लिए समय समय पर जागरूकता रैली, सेमिनार व प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी आमजन से यातायात नियमों की अनुपालना करवाने संबंधी दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त मुकुल कुमार सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने जिला रोड सेफ्टी कमेटी के एजेंडे नए संवेदनशील दुर्घटना बिंदूओ, नए ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रीप, कैट आई, जैबरा क्रासिंग, राष्टï्रीय राजमार्गों पर सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक लाईट और सडक़ों की दोनों तरफ लाईट, सडक़ों पर विभिन्न विभागों द्वारा साईन बोर्ड लगवाने, नियमों के अनुसार स्कूल बसों की जांच करने, आरटीए विभाग द्वारा प्रदूषण केंद्रों को चैक करने, ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों, राष्टï्रीय राजमार्गों और नपा की सीमा के अंदर किए गए अतिक्रमण, लोगों व युवाओं में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाने पर प्रकाश डाला गया। उपायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण से संबंधित आरटीए व पुलिस विभाग संयुक्त टीम बनाए ताकि अतिक्रमण ना हो और ट्रैफिक सुचारु रुप से चले। जिले के शिक्षण संस्थानों के बाहर डायल 112 पुलिस विभाग की वैन लगातार गश्त करे, जिले में स्कूल बसों को भी चैक करे कि वो नियमानुसार चल रही है या नहीं।
उपायुक्त ने जिला की विभिन्न सडक़ों की स्थिति की जानकारी लेते हुए बैठक में रखे गए एजेंडा के सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में उपायुक्त ने चालकों के लिये जरूरी ट्रेनिंग और समय समय पर स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर लगाने संबंधी विषय पर भी चर्चा की तथा जिला में एम्बुलेंस की स्थिति व ट्रॉमा सेंटर में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे भी जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि मार्च माह में अब तक यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के पुलिस 4353 चालान काटे गए है और 24 लाख 52 हजार 900 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी उर्मिल श्योकंद ने उपायुक्त को बताया कि मार्च माह में 256 ओवरलोडिंग के चालान काटे गए है और इनसे 1 करोड़ 2 लाख 46 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इस मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, डीएमसी ममता शर्मा, डीएसपी रमेश गुलिया, जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण उर्मिल श्योकंद, जीएम रोडवेज अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।