जिला सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में डीसी साहब के आदेशों के बाद अतिक्रमण हटाने बाजारों में पहुंची नप की टीम
कई दुकानदारों का सामान किया जब्त व कईयों को चेतावनी देकर छोड़ा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में डीसी साहब द्वारा दिए गए अतिक्रमण हटाने के आदेशों की अनुपालना में मंगलवार को नगरपरिषद की टीम मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक की देखरेख में बाजारों में पहुंची जिससे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। खासकर रेलवे रोड पर मिल रही अतिक्रमण की शिकायतों पर अमल करते हुए नप की टीम ने इसी रोड से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। नप की टीम को देखते ही दुकानदारों द्वारा बाहर सडक़ पर सजाया हुआ सामान आनन-फानन में दुकानों के अंदर करते हुए दिखाई दिए।
टीम की सख्ती को देख दुकानदारों द्वारा अपना सामान दुकानों के अंदर ही रखना उचित समझा। कई दुकानदारों द्वारा तो सडक़ पर लोहे की पाईप इत्यादि खड़ा कर वहां अपना सामान सजाया हुआ था। दुकानदारों द्वारा नप टीम की कार्रवाई की विरोध भी किया, लेकिन नप की टीम ने किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती और मौके पर ही वहां सडक़ से पाईप व काउंटर इत्यादि को वहां से हटवाया। अतिक्रमण हटाने पहुंचे मुख्य सफाई निरीक्षक रुपरविंद्र बिश्नोई ने बताया कि जाम लगने से जहां सडक़ें तो सिकुडती हैं साथ वाहन ही चालकों द्वारा दुकानों के बाहर रखे सामान से टक्कर होने का भी खतरा बना रहता है।
इस वजह से कई बार हादसे भी होते हैं और दुकानदारों और वाहन चालकों में बहसबाजी तक भी होती है। दुकानदारों द्वारा तय जगह से बाहर सडक़ पर सामान रखने से अकसर वाहन चालकों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में दुकानदारों को स्वयं अपनी जिम्मेवारी समझते हुए सामान को दुकानों के अंदर ही रखना चाहिए। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक संजय कुमार लांबा ने बताया कि डीसी साहब, एसडीएम नरेंद्रपाल मलिक, जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा व कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाओं अभियान इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को शहर के रेलवे स्टेशन से छठी पातशाही गुरुद्वारे तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया है। लांबा ने बताया कि नप की टीम की कार्रवाई का कई दुकानदारों द्वारा विरोध भी किया गया, लेकिन टीम द्वारा किसी के प्रति कोई नरमी नहीं बरती गई और कई दुकानदारों के सामान को जब्त किया गया है। इस अवसर पर उनके साथ सेनीटेशन ब्रांच से अनूप सिंह, सफाई दरोगा बलवान, गौरव, सुनील आदि मौजूद थे।