अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का युवाओं के लिए अभियान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं खुला अधिवेशन के बाद प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि समाज के प्रति युवाओं की जिम्मेवारी के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कुरुक्षेत्र पहुंचने पर बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार में आयोजित किया गया था। इस शिविर में पूरे राज्य से बड़ी संख्या में समाज के युवा शामिल हुए। सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाग लिया।
उनके साथ हरिद्वार के प्रथम पूर्व महापौर राकेश गर्ग, हरियाणा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बालकिशन अग्रवाल, भाजपा पर्यावरण संरक्षण के प्रदेश संयोजक नवीन अग्रवाल गुड़गांव वाले, नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय सोमानी, युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल के अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। 2 दिन के प्रशिक्षण शिविर में राजनीति में युवा किस तरह से आगे बढ़ें, बड़ी बारीकी से इस विषय में प्रशिक्षित राजनीतिज्ञों ने इस पर प्रकाश डाला। युवाओं को बताया की अच्छा वक्ता एवं श्रोता कैसे बने, राजनीति में सक्रिय होकर किस तरह से भाग लिया जाए और इसके साथ ही अपने व्यापार को भी सुचारू रूप से हम कैसे चला सकते हैं।
इसके अलावा समाज सेवा को सर्वोपरि कैसे रखें, यह भी हमारा उद्देश्य होना चाहिए। सिंगला ने बताया कि समय-समय पर यह प्रशिक्षण शिविर अग्रवाल वैश्य समाज करता रहेगा। इस मौके पर सुमित गर्ग प्रदेश प्रवक्ता, अशोक गर्ग जिलाध्यक्ष, विजय गर्ग जिला महामंत्री, प्रदीप सिंगला लोकसभा अध्यक्ष, मुनीश मित्तल, अजय गुप्ता, शुभम गोयल, विपिन गर्ग, राजेश बंसल लाला, बी बी जिंदल, रेखा गर्ग, लाल चन्द गर्ग, ईश्वर गर्ग व संजीव अग्रवाल भी मौजूद थे।