पिपली से थर्ड गेट तक लेफ्ट साईड में बनेगा साईक्लिंग पॉथ
ग्रीन बेल्ट में रंग-बिरंगी लाईटिंग की व्यवस्था करने के दिए आदेश
विधायक सुभाष सुधा ने सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सड़क का सौंदर्यीकरण करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। इस योजना के अनुसार सडक़ का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस सड़क को कुरुक्षेत्र की सबसे सुंदर सडक़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सडडक के पिपली गीता द्वार का सबसे ज्यादा सौंदर्यीकरण किया जाएगा,ताकि कुरुक्षेत्र प्रवेश द्वार से ही लोगों को धर्मनगरी में पहुंचने का एहसास हो सके। विधायक सुभाष सुधा पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का सौंदर्यीकरण करने के विषय को लेकर सर्किट हाउस में अधिकारियों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, विजडम वल्र्ड स्कूल के निदेशक विनोद रावत, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय धरोहर के क्यूरेटर डा. विवेक चावला, आर्किटेक्ट नीरज गुप्ता, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईन दीनेश गाबा, नप ईओ बलबीर सिंह, हुडा होर्टिक्लचर विभाग की कार्यकारी अभियंता निधि, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अमित कुमार, सडक़ निर्माण कार्य एजेंसी के मालिक इंद्रपाल और लोक निर्माण विभाग इलेक्ट्रिकल विंग के अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का सौंदर्यीकरण करने की रुप रेखा तैयार की है। इस रुपरेखा के अनुसार पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का निर्माण कार्य आगामी 4 माह में पूरा करने का हर भरसक प्रयास किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि पिपली गीता द्वार पर सबसे पहले फोकस किया जाएगा। इस गीता द्वार के आसपास बेहतरीत रंग-बिरंगे पैबर ब्लाक, प्लांटेशन का कार्य किया जाएगा और सेंटर बर्ज में बुगन वेलिया जैसी किस्मों के पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा। सडक़ के दोनों तरफ जहां-जहां गी्रन बेल्ट है, उसको विकसित किया जाएगा और पैबर ब्लाक लगाए जाएंगे। इस सडक़ के एक तरफ साईक्लिंग पॉथ भी बनाया जाएगा। इसके अलावा पिपली से थर्ड गेट तक सुंदर-सुंदर साईनेज बोर्ड भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब एजेंसी द्वारा सडक़ का निर्माण कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है। इसलिए मोहन नगर आरओबी पर ब्लैक टॉप करने का कार्य शुरु कर दिया गया है और जल्द ही पिपली से मोहन नगर चौंक तक ब्लैक टॉप के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
पिपली से थर्ड गेट तक सेंटर वर्ज में लगेंगे रंग-बिरंगे बुगन वेलिया के फुल वाले पौधेविधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली से लेकर थर्ड गेट तक सिक्स लेन सडक़ के बीच सेंटर वर्ज में हैज लगाने के साथ-साथ बुगन वेलिया के पौधे लगाए जाए। यह पौधे अलग-अलग रंग देने वाले होंगे। इसका कार्य भी जल्द शुरु करने के आदेश दिए गए है। उन्होंने हुडा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिपली से थर्ड गेट तक ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाए। इस ग्रीन बेल्ट में जहां-जहां मिट्टी डालने की जरुरत है, वहां-वहां मिट्टïी डाली जाए और ग्रीन बेल्ट पर जल्द ही काम शुरु किया जाए। इतना ही नहीं विधायक ने हुडा होर्टिकल्चर विभाग की कार्यकारी अभियंता निधि को हुडा की सभी ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण करने के आदेश दिए।
पिपली से थर्ड गेट तक लेफ्ट साईड में बनेंगा साईक्लिंग पॉथविधायक ने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक लेफ्ट साईड में साईक्लिंग पॉथ का निर्माण किया जाएगा। यह पॉथ करीब डेढ मीटर चौड़ा होगा और प्रयास किया जाएगा कि इस पॉथ को सिंथेटिक ट्रैक की तरह बनाया जाए। इस ट्रैक के बनने से पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगेंगे।बाक्सग्रीन बेल्ट में रंग-बिरंगी लाईटिंग की व्यवस्था करने के दिए आदेशविधायक सुभाष सुधा ने लोक निर्माण विभाग इलेक्ट्रिक्ल विंग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिपली से थर्ड गेट सडक़ पर जहां-जहां ग्रीन बेल्ट होगी, वहां-वहां रंग बिरंगी लाईटिंग लगवाने की व्यवस्था करे। हालांकि इसके लिए अंडर ग्राउंड वायरिंग की व्यवस्था इलेक्ट्रिकल विंग द्वारा पहले ही कर ली गई है।
नप अधिकारियों को बरसातों से पहले शहर की 15 जगहों पर पानी की निकासी व्यवस्था को चैक करने के दिए निर्देशविधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह को निर्देश दिए कि बरसातों से पहले पानी की निकासी की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया जाए और बकायदा रिपोर्ट तैयार की जाए। इस शहर में बिरला मंदिर, जोगी बस्ती, गीता धाम, झांसा रोड़ शहर में 15 जगह है जहां पर पिछले सीजन में बरसातों के दौरान पानी निकासी की दिक्कत आई थी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था को चैक करले ताकि मई माह के पहले सप्ताह में सभी जगहों का निरीक्षण किया जा सके।
ज्योतिसर, नरकातारी तक होगी लाईटिंग की व्यवस्थाविधायक ने लोक निर्माण विभाग इलेक्ट्रिकल विंग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमीन रोड़ पर लाईटिंग के कार्य को जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही ज्योतिसर तीर्थ और नरकातारी तीर्थ की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी लाईटे लगाई जाए ताकि इन तीर्थ स्थलों को जाने वाले मार्गों का सौंदर्यीकरण हो सके और रात्रि के समय लोगों को रोशनी की सुविधा मिल सके।