Friday, November 22, 2024
Home haryana मुख्य सचिव ने की दो विभागों की 100 करोड़ से अधिक की 22 परियोजनाओं की समीक्षा

मुख्य सचिव ने की दो विभागों की 100 करोड़ से अधिक की 22 परियोजनाओं की समीक्षा

by Newz Dex
0 comment

हरियाणा सरकार ट्रीटेड वेस्ट वॉटर और सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं की 35 योजनाएं कर रही है क्रियान्वित

बड़ी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – संजीव कौशल

 
न्यूज डेक्स हरियाणा

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ट्रीटेड वेस्ट वॉटर और सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं की 35 योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहां 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए हुई सचिवों की समिति में दी गई। बैठक में दो विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 22 परियोजनाओं पर चर्चा की गई।

मुख्य सचिव ने कहा कि बड़ी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करना मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासनिक सचिव इन जनकल्याण परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। संजीव कौशल ने कहा कि अधिकारियों की एक टीम को सिंचाई परियोजनाओं, विशेष रूप से अन्य राज्यों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं का अध्ययन करने के लिए प्रयास करने चाहिएं ताकि इन परियोजनाओं के लिए अन्य राज्यों द्वारा अपनाई गई सफल तकनीकों को हरियाणा में परियोजनाओं को क्रियान्वित करते समय अपनाया जा सके।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि गुरुग्राम जलापूर्ति चैनल की रीमॉडेलिंग, मेवात फीडर नहर का निर्माण, जीडब्ल्यूएस के आरसीसी बॉक्स चैनल का निर्माण और आदि बद्री बांध के निर्माण परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली छह प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी देते हुए गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-58 से 115 के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य, सोहना सड़क पर वाटिका चौक से सीपीआर के क्लोवरलीफ तक एनएच- 48, धनवापुर में 100 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और मुख्य पंपिंग स्टेशन (एमपीएस) का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इसी प्रकार, चंदू बुढेड़ा में 100 एमएलडी डब्ल्यूटीपी का निर्माण, परीक्षण, कमीशन, संचालन व रखरखाव कार्य, खेरकी माजरा, सेक्टर-102 गुरुग्राम में श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण तथा फरीदाबाद सड़क से एनएच-48, गुरुग्राम तक साउथ पेरिफेरल रोड का उन्नयन का कार्य भी तीव्रता से किया जा रहा है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त, पी के दास, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. वी. एस. एन. प्रसाद, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल, निगरानी एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।



You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00