न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा के लिए 1070 परीक्षा केंद्रों पर 114456 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा नकल के 56 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 01 प्रतिरूपण का केस शामिल है। प्रदेशभर में 02 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा नकल के 01 मामला दर्ज किया गया, जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक चल रही थी। बोर्ड उपाध्यक्ष वी.पी.यादव के उडऩदस्ते द्वारा जिला- चरखी दादरी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., मिसरी(चरखी दादरी) के परीक्षा केन्द्र पर वस्तुनिष्ट प्रश्रों ‘ए’ व ‘सी’ कोड की उत्तरकुंजिया पाए जाने व अन्य पर्चियां पाए जाने के कारण परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है, जिस कारण इस केन्द्र की आज की परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस केन्द्र की रद्द की गई शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा का संचालन 30 अप्रैल को चरखी-दादरी जिला मुख्यालय पर करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-फतेहाबाद के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहाँ अनुचित साधन के 09 मामले पकड़े। उन्होंने आगे बताया कि अध्यक्ष विशेष उडऩदस्ता एवं प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता गुरूग्राम द्वारा परीक्षा केन्द्र राजकीय मॉडल सस्कृति.व.मा.वि., सुशांत लोक, गुरूग्राम-30 के परीक्षा केन्द्र के संयुक्त निरीक्षण के दौरान अत्यधिक मात्रा में हस्तलिखित पर्चियां पाए जाने एवं प्रश्र-पत्रों पर उत्तर के निशान लगाने के कारण परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है, जिस कारण इस केन्द्र की आज की परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., मेला ग्राउंड, सिरसा-08 (बी-1) पर अनुक्रमांक 2215410294 असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था, जिसके विरूद्ध प्रतिरूपण का केस दर्ज किया गया।उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान 26 अनुचित साधन के केस बनाए अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 20 मामले दर्ज किए गए। आज अन्तिम दिन की परीक्षा तक कुल 3602 केस दर्ज किए गए, जिसमें 97 केस प्रतिरूपण के शामिल है।उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2022 में कुछेक परीक्षा केंद्रों पर रद्द विषयों की पुन: परीक्षा 28 अप्रैल को दोपहर 12:30 से सायं 03:00 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। इस परीक्षा मेें 5,754 परीक्षार्थी भाग लेगे। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।