देश के प्रमुख विद्वानों द्वारा विद्यार्थियों को किया गया शिक्षित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 23 सितंबर। आई.आई.टी., जे.ई.ई. तथा नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए सुपर 30 की तर्ज पर हरियाणा सरकार द्वारा हर साल सुपर 100 की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस सुपर 100 की परीक्षा में सरकारी स्कूलों के 10वीं एवं 11 वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेते हैं और शीर्ष 100 विद्यार्थियों को रेवाड़ी में 2 साल की मुफ्त एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी का मौका मिलता है।
सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया (एस.पी.एस.टी.आई.) के प्रबंधक अनुज गोयल एवं महिपाल शर्मा ने बताया कि एस.पी.एस.टी.आई. सोसायटी द्वारा हरियाणा में गर्मियों की छुट्टियों में आयोजित विज्ञान एवं गणित विषयों में समर स्कूल में पढने वाले विद्यार्थियों में से इस साल 6 विद्यार्थियों ने सुपर 100 में जगह बनाई है।
उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में मुस्कान एवं ज्योति कुरुक्षेत्र से, रूचि राय एवं निधि पंचकुला से, कृति यादव गुरुग्राम से और शिवसागर पलवल से हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी द्वारा जून 2019 में हरियाणा के 11 जिलों में समर स्कूल लगाये गये थे। जिनमें आई.आई.टी., एन.आई.टी., आई.आई.एस.ई.आर. मोहाली, पंजाब विश्वविद्यालय एवं देश के अन्य सर्वोच्च संस्थानों से 84 मेंटोर्स को विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए चयनित किया गया था।
यह समर स्कूल हरियाणा सरकार के समर्थन से लगाये गये थे। बातचीत करने पर कुरुक्षेत्र से छात्रा मुस्कान एवं ज्योति ने बताया कि एन.आई.टी. सूरत से आये मेंटर एम एस ई के विद्यार्थी पवन कुमार ने उन्हें पढ़ाने के साथ साथ पिछले एक साल से मार्गदर्शन दिया और भी प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं से अवगत कराया।
उल्लेखनीय है एन.जी.औ. एस.पी.एस.टी.आई हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव धर्मवीर की अध्यक्षता में पंजाब विश्विद्यालय के भौतिकी विभाग की पूर्व प्रोफेसर केया धर्मवीर व कई अन्य प्रोफेसर, वैज्ञानिक एवं अधिकारियों के मार्गदर्शन में सन 2009 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। सोसाइटी के मैनेजर अनुज गोयल एवं महिपाल शर्मा ने बताया कि सोसाइटी सन 2010 से अब तक हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश में 55 समर स्कूल लगा चुकी है।