न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। स्थानीय लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का हर नागरिक स्वस्थ रहे तथा हर नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचने के साथ-साथ सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक अविलंब पहुंचे। सरकार द्वारा सभी वर्गों विशेषकर गरीब, मजदूर, किसान आदि के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। डॉ. अरविंद शर्मा आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयुष्मान भारत के तहत चिड़ी गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वïान किया कि वे कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, दो गज की सामाजिक दूरी रखने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर हाथों को सेनिटाइजर से साफ करें।
उन्होंने लोगों को आगामी 4 मई को रोहतक में आयोजित होने वाली विकास रैली में भारी संख्या में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि इन मेलों का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा मुुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन मेलों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान किया जा रहा है। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक हिदायतें दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वïान किया कि वे सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याण के इन कार्यों का अपने गांव में प्रचार-प्रसार करें ताकि अन्य लोग भी योजनाओं का लाभ उठा सके।लोकसभा सांसद ने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र मेें सरकार बनने के बाद गरीब लोगों के जनधन खाते खुलवाये गए ताकि पात्र व्यक्तियों को पारदर्शिता के साथ योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। इससे बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। पात्र व्यक्तियों को सीधे खातों में राशि भेजी जा रही है। सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को 6 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।