एसवाईएल के पानी को दिलाने के लिए 2025 का इंतजार क्यों कर रहे हैं आप : डॉ. खैहरा
निकाय चुनावों में युवाओं की होगी अधिक भागीदारी : डॉ. जसविंद्र खैहरा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।युवा जजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जसविन्द्र खैहरा ने कहा कि जल्द होने वाले निकाय चुनावों में इस बार युवाओं की अधिक भागीदारी रहेगी। युवा शक्ति अब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का संकल्प ले चुकी है। यही वजह है कि इस बार नगरपरिषद और नगरपालिका चुनावों में अधिकतर युवाओं ने चेयरमैन और पार्षद पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारियां पेश करनी शुरू कर दी हैं। डॉ. जसविन्द्र खैहरा आज सर्किट हाऊस में आयोजित युवा जजपा के जिला पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्र कि आखिर दुष्यन्त चौटाला ही विपक्ष के निशाने पर हमेशा क्यों रहते हैं, के जवाब में डॉ. खैहरा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला प्रदेश की वर्तमान राजनीति में सबसे ज्यादा एक्टिव नेता हैं, जो लगातार प्रदेशभर में जनता के बीच सक्रिय हैं, इसी कारण वे सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता से बौखलाए विपक्ष बिना किसी मुद्दे के उन पर निशाना साधकर जनता और मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का विफल प्रयास करते रहते हैं।
वहीं उदयभान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उदय होने की बजाय सूर्यासत हो रहा है, जो किसी से छिपा नहीं है, ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष बदलने से कांग्रेस को कोई लाभ होने वाला नहीं है।वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता द्वारा 2025 में प्रदेश में आप की सरकार बनने और एसवाईएल का पानी आने पर डॉ. खैहरा ने कहा कि हरियाणा के एसवाईएल के पानी के हक को दिलाने के लिए 2025 का इंतजार क्यों कर रहे हैं। इस नेक काम के लिए सभी अभी से मिलकार प्रयास करें, वे वायदा करते हैं कि पहले कस्सी वे खुद अपने हाथों से चलाएंगे।
उन्होंने सुशील गुप्ता से अपील करते हुए कहा कि पंजाब में आप की सरकार हैं, हरियाणा में केवल सरकार बनने पर काम करने की जुम्लेबाजी न करके अभी से ही पंजाब सरकार से हरियाणा के हर किसान को एसवाईएल का पानी दिलाने का काम करें न कि केवल लोगों को ऐसी बातें करके बरगलाने का काम करें। हरियाणा के लोग आप की बातों में आने वाले नहीं हैं।उन्होंने कहा कि आज हुई बैठक में निकाय चुनाव व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। पदाधिकारियों की राय भी ली गई। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनती फौज जजपा के साथ है यही वह है कि जजपा का कारवां दिन-प्रतिदिन प्रदेश ही नहीं देशभर में फैलता जा रहा है। युवाओं की मेहनत और लग्र की बदौलत आज प्रदेश हर क्षेत्र में तरक्की पथ पर अग्रसर है।
इस मौके पर उनके साथ जजपा के युवा हल्काध्यक्ष पिहोवा धीरज नैन, पूर्व इनसो उत्तरी हरियाणा जोन राजेश पायलट, इस्माईलाबाद ब्लॉक अध्यक्ष सतीश मडाड, जजपा प्रवक्ता शेखर डोगरा, प्रदेश सचिव राहुल बचगांवा, थानेसर शहरी प्रधान हर्ष शर्मा, शाहबाद प्रधान हरबख्श कठवा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धम्मू किरमच, जितेन्द्र तखर, पंकज नैन, विकास बन, निक्सन चढूनी, नवीन सैनी, मनीष थाना, नाथी राम, सुनील हरिगढ़ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।