मुख्यमंत्री ने पटियाला में हुई झड़प पर दुख ज़ाहिर किया
लोगों से शांति, आपसी भाईचारा एवं सांप्रदायिक सद्भावना कायम रखने की अपील
ट्वीट कर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मैंने डी.जी.पी. के साथ बात की और इलाके में शान्ति बहाल हो गई है
न्यूज डेक्स पंजाब
पटियाला। खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान खालिस्तान विरोधी नारे लगाने के बाद सिख और एक हिंदू संगठन प्रतिनिधियों में टकराव हो गया। यह हिंदू संगठन ने शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने की तैयारी में था। इसके बाद सिख संगठन ने इसका विरोध किया।इसकी वजह से माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरु हो गया।सुरक्षा प्रबंधों और हालात को कंट्रोल करने के लिए मौके पर तैनात एसएचओ के अलावा अन्य कुछ लोग जख्मी हो गए। मौके पर नाजुक स्थिति संभालने के लिए यहां पहुंचे एएसपी ने हवाई फायरिंग कर दोनों गुटों को तीतर बितर किया।
पटियाला शहर में बिगड़े हालात के बीच दोनों गुट मार्च निकालने को आतुर दिखे,लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद भी सिख संगठनों ने पटियाला के फव्वारा चौक पर नारेबाजी की।फिलहाल जिला मजिस्ट्रेट ने पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया है। यह आज रात 7 बजे से कल सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।इसी के साथ साथ पूरे जिला पटियाला में धारा 144 लागू की गई है।पटियाला के समाज सेवक लखविंदर सिंह सरीन का कहना है कि जिस संगठन ने खालिस्तान विरोधी नारे लगाए हैं वह गलत है। यह समय इस तरह के हालात पैदा करने के नहीं है। पंजाब में सिख बड़े भाई की भूमिका में है और हिंदू छोटे भाई की,जबकि देश के अन्य राज्यों में हिंदू बड़े भाई की भूमिका में है।
उन्होंने कहा कि यह समय खालिस्तान विरोधी नारे लगाकर किसी को उकसाने का नहीं,बल्कि लव जेहाद,धर्मांतरण और आंतकवाद विरोधी गतिविधियों के खिलाफ साझा लड़ाई लड़ने का है। कुछ लोग इस तरह का माहौल बनाकर पुलिस सुरक्षा लेने के लिए प्रपंच रचते हैं और भूल जाते हैं कि इसकी वजह से पूरे देश में भाईचारे पर गहरा असर पड़ता है। सरीन ने दोनों सामुदायों के लोगों से अपील की कि वह किसी के उकसावे में न आकर शांति बनाए रखें। जिक्र योग है कि शुक्रवार को एक विरोध प्रदर्शन के बाद एक हिंदू संगठन और सिख संगठनों के लोग एक दूसरे का विरोध करते हुए आमने सामने आ गए थे। दोनों और से तलवारें लहराई गई। इनमें से एक संगठन के लोग तो मंदिर परिसर हथियार लेकर पहुंच और यहां हथियारों को लहराते दिखे थे। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च करने और माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। लोगों की अपील की जा रही है कि वह किसी प्रकार की अफवाहों में ना आकर शांति का माहौल बनाने में मदद करें। डीएसपी मोहित मल्होत्रा ने बताया कि हालात और बिगड़ने से पहले पुलिस ने कंट्रोल कर लिया है। उन्होंने घटनाक्रम के समय एक एचएचओ के घायल होने की भी पुष्टि की है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पटियाला में झड़प होने की घटना को बहुत ही निंदनीय और दूर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना की सबके द्वारा सख़्त शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को कानून-व्यवस्था हर कीमत पर कायम रखने के साथ-साथ प्यार, अमन-शान्ति, आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भावना की पुरानी परम्पराओं को बरकरार रखने की अपील की।
इस घटना पर गहरा दुख ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को संकट की घड़ी में संयम बरतने और पुलिस एवं सिविल प्रशासन को पूर्ण सहयोग और साथ देने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी को भी राज्य में बहुत मेहनत कर कायम की गई अमन-शान्ति और सद्भावना को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। इस दौरान भगवंत मान ने ट्वीट किया है कि पटियाला में झड़प होने की बहुत ही दूर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। मैंने डी.जी.पी. के साथ बात की और इलाके में शान्ति बहाल हो गई है। हम इन हालातों पर बारीकी से निगाह रखे हुए हैं और राज्य में किसी को भी कोई गड़बड़ नहीं करने दी जाएगी। पंजाब की अमन-शान्ति और सद्भावना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भगवंत मान ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए जिससे हमारा शांतमयी माहौल खऱाब होता हो, क्योंकि हम सभी पंजाब को देश का सबसे शांतमयी, सद्भावना पूर्ण और खुशहाल राज्य बनाने के लिए नैतिक रूप से वचनबद्ध हैं।