विभागानुसार सफाई क्षेत्र को बांटा अलग-अलग जोनो में
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 1 मई से शुरू होगा सफाई अभियान
सिंचाई विभाग और सरस्वती बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी के साथ करें अपनी ड्यूटी का निर्वाह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर इस वर्ष बारिशों से पहले कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी का स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान का आगाज 1 मई से शुरू होगा। इस स्वच्छता अभियान के लिए सिंचाई विभाग, सरस्वती बोर्ड तथा अन्य विभागों ने मिलकर योजना तैयार की है। बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच शुक्रवार को देर सायं हिरमी के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पहले धुम्मन सिंह किरमच ने एसई अरविंद कौशिक, उपनिदेशक मनीष बब्बर, अनिल गुप्ता, प्रदीप सहगल, सतप्रकाश शर्मा, अमित रोहिला, भाजपा नेता रामधारी शर्मा, रघुवेन्द्रा सिंह, अजीत बतान आदि से आजादी के अमृत महोत्सव पर सरस्वती नदी को स्वच्छ बनाने की योजना पर चर्चा की और 1 मई से स्वच्छता अभियान को शुरू करने का खाका भी तैयार किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पवित्र सरस्वती नदी के स्वच्छता अभियान को आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जोड़ा जाएगा।
इस अभियान को 1 मई से शुरू किया जाएगा और इस वर्ष अभियान को अच्छे ढंग से चलाया जाएगा। लोगों से आग्रह किया जाएगा कि थानेसर शहर में कम से कम पानी का प्रयोग किया जाए ताकि यह पानी कम मात्रा में सरस्वती नदी में जाए। जब सरस्वती नदी में पानी कम होगा तभी सफाई अच्छे ढंग से हो सकेगी। इस स्वच्छता अभियान को साझे प्रयासों के साथ आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की योजना है कि सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर पुन: जीवित किया जाए यह तभी संभव होगा जब प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान के साथ जुडेगा।