बरोदा उपचुनाव में भाजपा के चुनाव प्रभारी हैं कृषि मंत्री जेपी दलाल
कृषि मंत्री बोले को घेराव नहीं हुआ,मैं तो गाड़ी में था,कब हुआ मुझे ही नहीं पता
न्यूज डेक्स हरियाणा
सोनीपत,24 सितंबर। बरोदा हलके गांव मुंडलाना में हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री जेपी दलाल को किसानों और हटाए गये पीटीआई शिक्षकों ने विरोध स्वरुप काले झंडे दिखाये और नारेबाजी करते हुए उनका घेराव किया। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला दलबल के साथ मौके पर पहुंचा और काफी देर तक हुई धक्कामुक्की के बाद बड़ी मुश्किल से कृषि मंत्री को घेराबंदी से बाहर निकाला। आश्चर्चजनक बात यह भी है कि इस बात से कृषि मंत्री साफ इंकार कर रहे हैं। जेपी दलाला का कहना है कि उनका कोई घेराव नहीं हुआ,वह तो अपनी गाड़ी में थे,उनका घेराव कब हो गया उन्हें ही नहीं पता।
प्रदर्शन करते हुए किसानों ने चेतावनी दी कि जिस तरह से कुरुक्षेत्र जिला के पीपली में किसानों पर लाठी से चोट मारी,उसी तरह से बरोदा चुनाव में भाजपा-जजपा के उम्मीदवार के खिलाफ वोट डाल कर चोट करने का काम करेंगे। बुजुर्ग किसानों ने यहां विरोधी सुर में कहा कि सरकार ने पीपली की किसान रैली को यह कहकर रोक लगाई थी कि कोरोना फैल सकता है।
इन्होंने कहा कि क्या आज इतनी पुलिस और भाजपा के लोगों के पहुंचने से मुंडलाना में कोरोना फैलने का भय खत्म हो गया। इन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने काम करने में पीछे नहीं हट रही है,वहीं जब सरकार से दुखी हुए लोग अपनी आवाज उठाने के लिये आगे बढ़ते हैं तो इन्हें यह कहकर रोकने का काम किया जाता है कि कोरोना फैल जाएगा।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार जो अध्यादेश लागू कर रही है,उससे किसानों के लिये बड़ा आर्थिक संकट खड़ा होगा और किसान,व्यापारी और मंडी मजदूरों की आवाज को दबाने के लिये सरकार हर तरह के हथकंडे अपना रही है। प्रदर्शनकारियों का आक्रोश देखकर पुलिस प्रशासन ने काफी चतुराई के साथ कृषि मंत्री को गाड़ी में बैठाया। काबिलगौर है कि कृषि मंत्री को भाजपा ने बरौदा उप चुनाव का प्रभारी बनाया हुआ है। अभी तक चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है,मगर इससे पहले चुनावी सरगरमी तेज हो चुकी है।