न्यूज डेक्स संवाददाता
चरखी दादरी। चरखी दादरी सदर थाना के एएसआई विक्रम सिंह को विजिलेंस टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। विजिलेंस टीम ने छापामारी करते हुए एएसआई से 25 हजार रुपए भी मौके से बरामद कर लिये हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार गांव चरखी निवासी सुनील के भाई को फरवरी 2022 में सदर थाना दादरी के अंतर्गत आर्म्स एक्ट और अन्य कई धाराओं के तहत नामजद किया गया था। सुनील का कहना है कि उसके भाई को झूठे केस में फसाया हुआ था और इस मामले की जांच एएसआई विक्रम सिंह के पास थी।
एसआई विक्रम से सुनील ने अपने भाई को लेकर बात की थी,लेकिन इस केस से निकालने की एवज में जांच अधिकारी एएसआई विक्रम सिंह ने 25 हजार बतौर रिश्वत मांगे थे।इसके साथ चेतावनी भी दी थी कि अगर रिश्वत नहीं दी गई तो उसके भाई को रिमांड पर लेकर जांच पड़ताल की जाएगी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके निर्दोष भाई को फंसाया कर यह रिश्वत मांगी जा रही थी,इसी वजह से उसने हिसार विजिलेंस विभाग में रिश्वत की डिमांड करने वाले एएसआई विक्रम सिंह की शिकायत की। विजिलेंस टीम ने रिश्वत में ली गई राशि सहित आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है।