ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा सेक्टर 8 में करवाएगी गौरीशंकर मंदिर का निर्माण
थानेसर के विधायक सुभाष सुधा व इंद्री की के विधायक रामकुमार कश्यप होंगे मुख्यातिथि
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा सेक्टर 8 में गौरीशंकर मंदिर का निर्माण करवाएगी। सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा ने बताया कि तीन मई को विधायक सुभाष सुधा व इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर मंदिर की आधारशिला रखेंगे। रविवार को रेणुका सदन में सभा के प्रधान श्याम सुंदर तिवारी की अध्यक्षता में सभा की नवगठित कार्यकारिणी व कॉलिजियम सदस्यों और संरक्षक मंडल सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें उक्त कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
जयनारायण शर्मा ने बताया कि सभा को धार्मिक स्थल के निर्माण हेतू हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 829 वर्गगज भूमि आबंटित की गई थी। कोरोना महामारी के चलते मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अब इस भूमि पर गौरी शंकर मंदिर के साथ साथ श्रीराम दरबार, राधा कृष्ण, मां दुर्गा, हनुमानजी, शनि शीला व क्षेत्रपाल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभा लगभग एक दर्जन से अधिक मंदिरों का प्रबंधन करती है और चार धर्मशालाएं संचालित कर रही है। इसके अलावा सभा द्वारा विद्यार्थियों को कर्मकांड की शिक्षा देने के लिए वेद शिक्षा विद्यालय चलाया जा रहा है जिसमें शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों का सारा खर्च सभा द्वारा उठाया जाता है।
जयनारायण शर्मा ने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर सेक्टर आठ के निवासियों में भी भारी उत्साह है और सेक्टर निवासी भी इसमें बढ़चढ़ कर सहयोग करेंगे। इस अवसर पर शिवशक्ति सेवा मंडल के प्रधान एमके मौदगिल ने कहा कि उनकी संस्था प्रस्तावित गौरी शंकर के निर्माण में पूरा सहयोग देगी। बैठक को सभा के संरक्षक श्रीप्रकाश शर्मा, केके कौशिक, डा. सतदेव, सुभाष शर्मा रतगल एडवोकेट, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, पूर्व प्रधान जलेश शर्मा, राजेंद्र जोशी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। नवनिर्वाचित प्रधान श्याम सुंदर तिवारी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों का आभार जताया और मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की।