निर्मल सरोवर परियोजना के तहत तालाबों को बनाया जायेगा अमृत सरोवर
सरकार द्वारा रासायनिक खादों पर 61 हजार करोड़ की सब्सीडी दी जायेगी
पारदर्शी तरीके से पात्र लोगों तक पहुंच रहा है योजनाओं का लाभ
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान निर्मल सरोवर परियोजना के तहत देशभर के प्रत्येक जिला में 75 तालाबों को अमृत सरोवर बनाया जायेगा। डॉ. अरविंद शर्मा जिला के गांव बहुअकबरपुर में निर्मल सरोवर परियोजना के तहत बोरस तालाब के कायाकल्प का शुभारंभ करने स्रके उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल सरंक्षण के साथ-साथ पशुओं के लिए पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है ताकि पशुओं में बीमारियां न फैले। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सोनीपत जिला के नाहरा गांव से इस परियोजना का शुभारंभ किया है। जिला के 8 तालाबों के जीर्णोद्घार का कार्य आज शुरू हुआ है तथा जिला के 75 तालाबों को अमृत सरोवर बनाया जायेगा।
लोकसभा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को रासायनिक खादों पर 61 हजार करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, गरीबों व समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज उपलब्ध करवाया ताकि कोरोना काल के दौरान इन गरीब परिवारों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जनधन खाते खुलवाये गए ताकि उनके खातों में सीधी राशि भेजी जा सके। सरकार द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाई गई है तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने 4 मई को रोहतक में आयोजित होने वाली विकास रैली के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण देते हुए कहा कि वे इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले। सरकार द्वारा हर क्षेत्र में समान विकास कार्य करवाये जा रहे है। ग्रामीणों द्वारा लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। सांसद ने ग्रामीणें की समस्याएं भी सुनी तथा आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का यथासंभव समाधान करवाया जायेगा। वेबकास्टिंग के माध्यम से ग्रामीणें ने मुख्यमंत्री के संदेश को सुना।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने लोकसभा सांसद का स्वागत करते हुए कहा कि निर्मल सरोवर परियोजना के तहत गांव के बोरस तालाब का जीर्णोद्घार किया जा रहा है। योजना के तहत तालाब की खुदाई, साफ-सफाई के साथ-साथ तटबंध बनाकर छायादार वृक्ष लगाये जायेंगे तथा लोगों के भ्रमण के लिए पार्क विकसित किया जायेगा।
परियोजना के तहत जिला के 8 तालाबों की कायाकल्प का आज कार्य शुरू हुआ है तथा 75 तालाबों को निर्मल सरोवर बनाया जायेगा। इस अवसर पर राकेश बल्हारा, रोहतास, सतबीर फौजी, ओम बल्हारा, जयसिंह प्रधान, पंडित ईश्वर सिंह, राजा सरपंच, राजबीर आर्य, श्याम, मुकेश वशिष्ठï, परमजीत, रमेश, भूपेंद्र मोखरा, स्वच्छ भारत मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजू ग्रेवाल व खंड समन्वयक निशा नांदल सहित गांव की महिलाएं व बुजुर्ग मौजूद रहे।