आजादी के अमृत महोत्सव पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने गांव अरनैचा में अमृत सरोवर योजना का किया शुभारंभ
करीब 5 एकड़ अमृत सरोवर पर खर्च किया जाएगा 65 लाख का बजट
हर वर्ष लक्ष्य के अनुसार तालाबों को बदला जाएगा अमृत सरोवर के रूप में
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अब तीर्थ नगरी पिहोवा में पानी की एक-एक बूंद का संरक्षण करने में अमृत सरोवर योजना अमूल्य योगदान देगी। इस योजना के तहत पिहोवा के सभी तालाबों को अलग-अलग चरणों में अमृत सरोवर के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इतना ही नहीं अमृत सरोवर के रूप में विकसित होने के बाद लोग सरोवर के किनारें पर सैर भी कर सकेंगे। इन अमृत सरोवर के सौन्द्रर्यकरण को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचेंगे। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर गांव अरनैचा में खंड विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह, एसडीएम सोनू राम, बीडीपीओ राजेश शर्मा, जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, जजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रणधीर सिंह, गुरप्रीत काम्बोज, रामकिशन दुआ ने नारियल तोड कर विधिवत रूप से गांव अरनैचा में रेणूका धाम पर अमृत सरोवर योजना का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑनलाइन प्रणाली से जुडकर प्रदेश के 111 अमृत सरोवर बनाने की योजना का आगाज किया। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गांव अरनैचा में रेणूका धाम पर बनने वाले अमृत सरोवर को करीब 5 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा और इस पर करीब 65 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। खेल मंत्री संदीप सिंह ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से हरियाणा प्रदेश में 111 तालाबों को अमृत सरोवर बनाने की योजना का एक साथ शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में 1650 तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में प्रदूषित हो रहे तालाबों में स्वच्छ जल नजर आएगा। इन अमृत सरोवरों के चारों तरफ दीवार बनाई जाएगी और सैर करने का मार्ग बनाया जाएगा।
इस तालाब के चारों तरफ पौधे भी लगाएं जाएंगे। इससे गांव के सौन्द्रर्यकरण को भी चार चांद लगेंगे। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के माध्यम से बरसाती पानी और गांव के पानी को संरक्षित किया जाएगा। इस पानी के माध्यम से सिंचाई का कार्य भी किया जाएगा। खेल मंत्री ने गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करने के लिए एसडीएम सोनू राम और अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसडीएम सोनू राम ने मेहमानों का स्वागत करते हुए अमृत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बीडीपीओ राजेश शर्मा ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीओ अमन कुमार, रमेश वर्मा, सतपाल गढी रोडान, दिलबाग सिंह गुराया, सोमनाथ अरनैचा, धर्मपाल, रामलाल, बलदेव, मलकीत, महेन्द्र, मामचंद, रामचंद्र, शीशन, सतीश सिंह व रेणूका सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे।