न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।नगर के प्रतिष्ठित ब्राह्मण नेता एवं नगरपरिषद थानेसर के पूर्व वाइस चेयरमैन जयनारायण शर्मा एडवोकेट की सुपुत्री डा. नेहा शर्मा को हाल ही में पारुल विश्वविद्यालय, गुजरात ने पीएचडी डिग्री अवार्ड की है। डा. नेहा, जो पेशे से एक प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं का रिसर्च टॉपिक ‘ए कंपरिटिव क्लिनिकल स्टडी टू इवेलुएट द इफेक्ट ऑफ ग्रीन टी क्वाथ इन पेशेंट्स ऑफ डायबिटीज मेलाइटिस’ रहा।
डा. शैलेश देशपांडे के निर्देशन में उन्होंने अपना शोध कार्य पूरा किया है। डॉ. नेहा ने बताया कि दिनचर्या में कैसे छोटे-छोटे बदलाव करने से मधुमेह जैसी भयंकर बीमारियों से न केवल बचा बल्कि ठीक भी किया जा सकता है। वर्तमान में डॉ. नेहा शर्मा सरस्वती आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं मेडिकल कालेज, मोहाली में कायचिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।