न्यूज डेक्स उत्तराखंड
देहरादून। विशेषकर मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ती जा रही है।प्रचंड गर्मी के दशकों पुराने के रिकार्ड टूट रहे हैं। चारधाम यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या इस बार बढ़ सकती है,क्योंकि पिछले दो वर्षों में कोरोना की वजह से यात्रा में संख्या काफी कम रही। हालात सामान्य होने के साथ उत्तराखंड सरकार सुविधाओं पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सिक्स सिगमा हेल्थ केयर द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर उपलब्ध कराई जा रही नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का औपचारिक रूप से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार चारधामों में आने वाले यात्रियों को बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु वचनबद्ध है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।